Breaking News

REWA की पहाड़ी में टुकड़ो में मिला नर कंकाल: सिर व कई अंग गायब, 3 माह पूर्व लापता हुये युवक के रुप में की गई मृतक की पहचान…

हत्या के बाद शव के टुकड़े कर पहाड़ी में फेंकने की आशंका, गायब अंगो की तलाश में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव से सटी पहाड़ी में झाड़ियो के बीच नर कंकाल देखा गया। यह मानव कंकाल अलग अलग टुकड़ों में मिला है जिसके पैर सहित कुछ अंगों की हड्डियां थी जबकि सिर सहित अन्य अंग गायब मिले है। पुलिस को मौके पर कुछ कपड़ों के साथ साथ मृतक के हाथ में बंधा धागा व कलाई में पहना हुआ कड़ा मिला है जिसकी मदद से मृतक की पहचान 3 माह पूर्व लापता हुये युवक के रुप में की गई है। घटना स्थल का फारेंसिक टीम ने भी बारीकी से निरीक्षण किया और मौके से मानव कंकाल की हड्डियों को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसे पुलिस ने परीक्षण के लिये मेडिकल काॅलेज भेजा है। पृथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।


दरअसल मानव कंकाल मिलने का यह मामला जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र ग्राम दामोदरगढ़ का है। जानकारी के मुताबिक रविवार को गांव से सटी पहाड़ी में मवेशी चराने गए चरवाहों ने झाड़ियों के बीच नर को कंकाल देखा। स्थानीय चरवाहों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर देखा तो झाड़ियों के बीच नर कंकाल के टुकड़े पडे थे। पुलिस ने सभी टुकड़ों को एकत्रित कर एक जगह पर जमा किया जिस दौरान हाथ में बंधे धागे व कड़े से मृतक की पहचान 3 माह पूर्व लापता रामसुहावन गोड़ 30 वर्ष के रुप में की गई।


बताया गया कि रामसुहावन मूलतः हनुमना थाना के जड़कुड़ का रहने वाले था जो बीते एक साल से दामोदरगढ़ स्थित ससुराल में रहता था। युवक 3 माह पूर्व अचानक से लापता हो गया जिसकी तलाश करने के उपरांत परिजनों ने उसके गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। नर कंकाल मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि 3 माह पूर्व ही युवक की हत्या कर दी गई थी जिसका शव अब नरकंकाल में तब्दील हो गया है। मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत होेने पर कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक पूंछताछ में हत्या से जुड़ी जानकारी मिली है जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …