Breaking News

रीवा में टोल नाका तोड़कर भागे नशे के तस्कर, पुलिस ने पीछा कर 2 तस्करों को पकड़ा

रीवा में टोल नाका तोड़कर भागे नशे के तस्कर, पुलिस ने पीछा कर 2 तस्करों को पकड़ा
90 हजार कीमती 900 शीशी नशी ली कफ सीरप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, यूपी से रीवा आ रही थी खेप
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है।
यहां पीछा कर रही पुलिस को देख तस्कर हाइवे में लगे टोल नाके को तोड़कर भाग रहे थे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बोलेरों जीप में लोड नशे की खेप के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही कल रात त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह के नेतृत्व में चाकघाट थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय व सोहागी थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने संयुक्त रुप से की है।
तस्करों पर चाकघाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
कार्यवाही को लेकर त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि मुखबिर की सूचना पर चाकघाट व सोहागी पुलिस ने घेराबंदी कर नशे के तस्करों को नशे की खेप के साथ पकड़ा है।
बताया गया कि यूपी से रीवा आ रहे तस्कर पीछा कर रही चाकघाट पुलिस को देख सोहागी टोल प्लाजा को तोड़ते हुये भाग खडे़ हुये जिसके बाद सोहागी और चाकघाट पुलिस ने पीछा करते हुये जीप सवार तस्करों को गढ़ के समीप पकड़ लिया।
कार्यवाही के दौरान जीप में सवार दो तस्करों की निशानदेही पर 90 हजार कीमती 900 सीसी नशीली कफ सीरप बरामद की गई है।
बताया गया कि तस्करों द्वारा यह खेप यूपी से रीवा लाई जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में मऊगंज पन्नी निवासी राहुल मिश्रा व सीधी जिले के चुरहट मवई निवासी अर्पित गुप्ता शामिल है जिनके विरुद्ध चाकघाट थाने में एनपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …