घटना के बाद इलाके में तनाव, दुर्गा पंडाल के पास जाने पर लगी रोक, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मऊगंज में सोमवार की रात दुर्गा पंडाल में हुये मामूली विवाद के बाद एक 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। अधेड़ व्यक्ति पंडाल में हो रही महाआरती में शामिल होने गया था जहां कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई थी। घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने दुर्गा पंडाल के आसपास जाने में रोक लगा दी है और सुरक्षा के लिये पुलिस बल भी तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आज सुबह शव का पीएम कराया गया है और हत्या में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है।
दरअसल घटना मऊगंज थाने के ग्राम दुबगवां कुर्मियान में सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुबगवां कुर्मियान निवासी छोटेलाल पटेल पिता राम प्रसाद पटेल 50 वर्ष सोमवार की रात तकरीबन 11 बजे गांव के ही दुर्गा पंडाल में हो रही महाआरती में गए थे। बताया गया कि पंडाल में छोटेलाल से वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मौके पर विवाद होता देख मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत करा दिया लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी लाठी डंडा लेकर वहां दोबारा से पहुंचे और छोटेलाल पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने छोटेलाल को तब तक पीटा जब तक वह अचेत नहीं हो गया और घायल को जब अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जिसके बाद वारदात में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया गया है। इधर घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव के दुर्गा पंडाल के आसपास जाने में फिलहाल अभी रोक लगा दी है। थाना प्रभारी श्वेता मौर्य के मुताबिक मामूली विवाद के बाद अधेड़ व्यक्ति की हत्या की गई है। वारदात में शामिल कुछ आरोपियों को राउण्डअप किया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।