Breaking News

रीवा, भाई बहेन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन : किसी ने किन्नरों से तो किसी ने अनाथ बच्चों को बांधी राखी…

रीवा, भाई बहेन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन : किसी ने किन्नरों से तो किसी ने अनाथ बच्चों को बांधी राखी…
बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर लिया रक्षा का वचन…
तेज खबर 24 रीवा।
भाई और बहेन के प्रेम का प्रतीक माना जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार आज बडे ही धूम धाम के साथ मनाया गया है।
यहां आज सुबह से ही बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूऋ की राखी बांधी है
बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक सबसे पहले देवी लक्ष्मी ने राजा बली को राखी बांधकर अपना भाई बना लिया था जिसके बाद यह परंपरा बहनों के लिये एक त्योहार के रूप में मनाई जाती है जिसमें ाज हर बहन अपने भाई की कलाई की राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती है।

रीवा में एक ओर जहां बहनों ने भाई की कलाई में राखी बधी है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक संगठनों ने कही अनाथालय में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया तो किसी किन्नरों से राखी बंधाकर उनकी दुआएं व आशिर्वाद लिया है।
बता दें कि रक्षा बंधन के अवसर पर आज शहीद भगत सिंह सेवा समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी ने किन्नरों से राखी बंधवाकर सबे लिये आशिर्वाद और दुआएं मांगी है
उन्होंने कहा कि जिनकी दुआओं से दूसरों के घर सजते है वह ईश्वर से कम नहीं है।
इसी तरह से ओरन फाउंडेशन के युवाओं ने अनाथालय जाकर रक्षाबंधन का त्योहार बनाया है
संस्था के लोगों ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अनाथालय के बच्चें खुद को अकेला महसूस ना करे इसलिये आज उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर उनके साथ खुशियां बांटी गई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …