मनगवां थाना के तिवनी गांव की घटना, संजय गांधी अस्पताल में बच्चों को कराया गया भर्ती
तेज खबर 24 रीवा।
घर में खाने के लिए बनाये गए चिकन का सेवन करते ही एक ही परिवार के 5 बच्चों की अचानक से तबियत बिगड़ गई। यह बच्चे खाना खा ही रहे थे तभी उनकी प्लेट में मरी हुई छिपकली पड़ी मिली जिसे देखते ही बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई और आनन.फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को रीवा रेफर किया गया है।
दरअसल यह मामला रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवनी गांव का बताया जा रहा है जहां साकेत परिवार के पांच बच्चे चिकन खाते ही अचानक से बीमार पड़ गए है। फिलहाल चिकित्सकों ने सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार किया है जिनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक तिवनी गांव के चौथियान टोला में रहने वाले साकेत परिवार के घर में आज चिकन बना हुआ था। परिवार के सभी बच्चे आज दोपहर जब खाना खा रहे थे तभी उनमें से एक बच्चे की प्लेट में मरी हुई छिपकली पड़ी मिली। प्लेट में छिपकली को देखते ही बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई और उन्हें मंनगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें रीवा रेफर किया गया है।
बच्चों के परिवार के सदस्य शिवराम साकेत ने बताया कि जिस बर्तन में चिकन पकाया गया था उस में छिपकली गिरने की वजह से खाना पूरी तरह से जहरीला हो गया और उसका सेवन करते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को माने तो जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी है उनमें 17 साल के बच्चे से लेकर तीन और ढाई साल तक का बच्चा शामिल है। फिलहाल चिकित्सकों ने दो छोटे बच्चों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया है जबकि तीन अन्य का प्राथमिक उपचार किया गया है और सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।