Breaking News

गर्लफ्रेंड को पीटने वाले प्रेमी घर पर चला बुल्डोजर: प्रशासन और पुलिस ने अवैध निर्माण को किया जमींदोज.

पेशे से चालक आरोपी का परिवहन विभाग ने डाइविंग लाइसेंस भी किया रद्द
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कथित रुप से युवती के साथ मारपीट करने वाले प्रेमी युवक के अवैध निर्माण को प्रशासन ने आज जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया है। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की टीम ने आरोपी की संपत्ति का ब्यौरा जुटाते हुये उसके द्वारा अवैध रुप से निर्माण कराए गए मकान के हिस्सें को ना सिर्फ जमींदोज कर दिया बल्कि पुलिस द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर परिवहन विभाग ने पेशे से चालक आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया है।


दरअसल मामला रीवा के मऊगंज में प्रेमी युवक द्वारा युवती के साथ की गई बेरहम मारपीट का है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने आरोपी पंकज त्रिपाठी पिता कन्हैया त्रिपाठी के ग्राम कूड़ी मऊगंज में बने मकान के अवैध हिस्से को जमींदोज कर दिया है।


जानिए क्या है पूरा मामला…
मउगंज क्षेत्र में बीते 4 से 5 दिन पूर्व प्रेमी युवक द्वारा एक युवती के साथ मारपीट की घटना हुई जिसका वीडियो घटना के दो दिन बाद शोसल मीडिया में वायरल हुआ। युवक द्वारा की गई मारपीट का वीडियो बेहद ही क्रूर और बेरहम था जिसमंे आरोपी युवती के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देता है और उसके चेहरे में कूद कूदकर लात मारता है। आरोपी युवती को तब तक मारता है जब तक वह बेहोश नहीं हो जाती।


यूपी के मिर्जापुर से आरोपी हुआ गिरफ्तार
युवती से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी वीडियो के वायरल होते ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके कई ठिकानों में दबिश दी लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो एसपी ने एक टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रैस कराया और उसे यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।


थाना प्रभारी हुई निलंबित
वायरल वीडियो के मामले ने रीवा से लेकर भोपाल तक हलचल मचा दी जिसे पुलिस मुख्यालय ने भी संज्ञान में लिया और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने में लापरवाही पर थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को ही निलंबित कर दिया गया। हांलाकि इस मामले के शुरुआत में पीड़िता ही शिकायत दर्ज कराने से पीछे हट गई ऐसे में पुलिस ने सिर्फ 151 की कार्यवाही की लेकिन जब वीडियो वायरल होने पर पीड़िता शिकायत को राजी हुई तो आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया बाजवूद इसके मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया जो विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …