Breaking News

जब कुत्ते की मौत पर रो पड़ा पूरा गांव, फिर हुआ कुछ ऐसा की जानकर दंग रह जाएंगे आप…

तेज खबर 24 उत्तर प्रदेश।

आपने इंसान को कुत्तों की मौत पर रोते तो जरूर देखा होगा, लेकिन कभी किसी कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हवन और पूजा पाठ कराने की बात आपने ना तो कभी सुनी होगी और ना ही देखी होगी। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक कुत्ते की मौत पर न सिर्फ पूरा गांव रो पड़ा बल्कि उसकी आत्मा की शांति के लिए बाकायदा हवन और पूजा पाठ कराया गया l इतना ही नहीं ग्रामीणों ने कुत्ते की मौत के 13 दिन बाद 13वीं का भी आयोजन किया और इस 13वीं के कार्यक्रम में बकायदा हवन और पूजा के बाद तकरीबन 500 लोगों को भोजन भी कराया गया हैl

दरअसल यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बागपत के बिजरोल गांव का है। यहां बीते दिवस एक कुत्ते की हुई मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए शांति हवन और ब्राह्मण भोज का आयोजन कराया गया। ग्रामीणों की मानें तो जिस कुत्ते की मौत हो गई थी उस कुत्ते की उम्र लगभग 12 साल थी और उसका नाम टॉमी उर्फ मुन्ना रखा गया था। बताया गया कि टॉमी का जब जन्म हुआ था तभी उसकी मां उसे छोड़कर चली गई थी और वह पैदा होते ही अनाथ हो गया था। टॉमी को गांव के ही लोगों ने पाल पोस कर बड़ा किया और वह गांव की सुरक्षा में हरदम मौजूद रहता था।


टॉमी के शांत स्वभाव के चलते ग्रामीणों को उससे से बेहद ही लगाव था। गांव के अधिकांश घरों के लोग टॉमी को अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उसे बड़े ही प्यार से खाना भी खिलाते थे। बीते दिवस टॉमी उर्फ मुन्ना नाम के इस कुत्ते की अचानक से मौत हो गई, जिसकी मौत के बाद से गांव वाले बेहद ही दुखी थे। ग्रामीणों को टॉमी से इस कदर लगाव था कि उसकी मौत के बाद उन्होंने उसकी आत्मा की शांति के लिए न सिर्फ हवन का आयोजन किय। बल्कि उसकी तेरहवीं भी कराई गई, जिसमें ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ब्राह्मण भोज का आयोजन किया और उसमें 500 लोगों को भोजन कराया गया।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …