Breaking News

रीवा पंचायत चुनाव अपडेट् : मनगवां में भिड़े प्रत्याशी और समर्थक फार्जी मतदान कराने का आरोप, रायपुर कर्चुलियान में महिला हुई बेहोश…

मनगवां के तिवनी ग्राम पंचायत में हुआ प्रत्याशियों के बीच विवाद, पुलिस ने शांत कराया मामला
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश सहित रीवा जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरु है। जिले के मतदान केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कलेक्टर व एसपी खुद लगातार मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रहे है।


जिले में रीवा सहित गंगेव और रायपुर कर्चुलियान जनपद में चल रहे मतदान के बीच गंगेव जनपद के मनगवां तहसील स्थित तिवनी गा्रम पंचायत में उस वक्त विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जब पोलिंग बूथ में फर्जी मतदान कराने को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थक आमने सामने आ गए। यहां प्रत्याशी समर्थकों के बीच नोकझोक के बाद मामूली मारपीट भी हुई है। हांलाकि विवाद को बढ़ने से पहले पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है।
बताया गया कि तिवनी ग्राम पंचायत के चौथियान टोला में जूनियर स्कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर फर्जी मतदान कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया। आरोप था कि एक प्रत्याशी द्वारा बाहरी सरहंगो को बुलाकर जबरन फर्जी मतदान कराया जा रहा है। इस बात को लेकर मतदान केन्द्र में विवाद की स्थिति हो गई और प्रत्याशी सहित समर्थक मारपीट करने लगे। यहां मौके पर मौजूद पुलिस ने विवाद को शांत कराया है और प्रत्याशियों को पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया।


मतदान करने आई महिला हुई बेहोश
रीवा के रायपुर कर्चुलियान जनपद के चोरगड़ी मतदान केन्द्र में मतदान करने आई एक महिला अचानक से बेहोश होकर गिर गई। बताया गया कि गर्मी के कारण महिला को चक्कर आ गया। पानी से मुंह धोने के बाद महिला खड़ी हो गई और पुलिस जवान उसे पकड़कर अंदर ले गए जहां उसने मताधिकार का प्रयोग किया। हांलाकि महिला की हालत सामान्य और स्थिर बताई जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …