Breaking News

रीवा में ठंड हुई जानलेवा, बुजुर्ग की मौत! सब्जी खरीदने निकले बुजुर्ग की सड़क में बिगड़ी तबियत, अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत…

घर नहीं लौटे बुजुर्ग की परिजन करते रहे तलाश, दूसरे दिन अस्पताल पहुंचकर की शव की पहचान
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का रीवा जिला इन दिनांे ठंड की आगोश में है। हवाओं के साथ चल रही शीतलहर अब जानलेवा साबित हो रही है। बुधवार को सड़क के बीचों बीच एक राहगीर बुजुर्ग की अचानक से तबियत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मौत ठंड के चलते होना बताई जा रही है। फिलहाल बुजुर्ग की मौत के दूसरे दिन तलाश में जुटे परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की है जिस पर पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


बताया गया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे शहर के स्टेच्यू चैराहे में एक राहगीर बुजुर्ग की अचानक से तबियत बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच चैराहे में बुजुर्ग को तड़पता देख अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई। बुधवार को हुई इस घटना के दूसरे दिन मृतक बुजुर्ग की पहचान बजरंग नगर निवासी हरिसिंह गौर के रुप में की गई है।


परिजनों के मुताबिक हरिसिंह घर से सब्जी खरीदने के लिये सब्जी मंडी जाने के लिये निकले थे लेकिन वापस घर नहीं लौटे। परिजन अचानक से लापता हुये बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे तभी अस्पताल पहुंचे तो उनके मौत की खबर मिली।
हांलाकि बुजुर्ग की मौत किस वजह से हुई है इसकी अधिक्रत पुष्टि नहीं हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से ही बुजुर्ग की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …