मेले में सिलेण्डर ब्लास्ट, 2 की मौत 6 घायल : रक्षाबंधन के मौके पर लगा था मेला…
गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेण्डर में हुआ ब्लास्ट, धमके से दहल उठा इलाका…
तेज खबर 24 छिंदवाडा।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में रक्षाबंधन के मौके पर लगे मेले में भीषण हादसा हादसा हुआ।
यहां गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेण्डर में हुये ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा।
हादसे के दौरान ब्लास्ट की चपेट में आए गुब्बारा बेंचने वाले बुजुर्ग सहित 2 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़े व बच्चे सहित 6 लोग घायल हुये है।
घायलों में तीन लोग एक ही परिवार के है जबकि 3 अन्य है। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर छिंदवाड़ा स्थित छोटा तालाब के पास मेले का आयोजन किया गया था।
बताया गया कि मेले में गुब्बारे में हवा भरते समय अचानक से सिलेण्डर में ब्लास्ट हो गया जिस दौरान धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा।
हादसे के वक्त गुब्बारा बेंचने वाला बुजुर्ग गुब्बारे में गैस भर रहा था तभी सिलेण्डर में ब्लास्ट हुआ है।
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त गुब्बारा बेच रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग शेख इब्राहिम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 40 वर्षीय ताजुददीन ने अस्पताल जाते वक्त राते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे एक ही परिवार के तीन लोग सहित अन्य घायल हो गए है जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त मेले में यह हादसा हुआ उस वक्त हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी।
प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो यहां विस्फोट के बाद करीब 20 से 25 की दूरी तक सिलेण्डर के टुकड़े बिखरे पड़े मिले है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची और घटना की जांच शुरु कर दी है।