Breaking News

रीवा में पकड़ाया 10 लाख का गांजा: चोरहटा बायपास में घेराबंदी कर पकड़ी गई गांजे से लोड कार, 2 तस्कर भी हुये गिरफ्तार

सतना के तस्कर उड़ीसा से रीवा लेकर आ रहे थे गांजे की खेप, कार में लोड मिला 1 क्विंटल गांजा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आ रहे सतना के तस्करों को रीवा में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार में लोड 10 लाख कीमती 1 क्विंटल गांजा बरामद किया है, साथ ही मौके से कार में सवार 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल पकडे़ गए तस्करों से उनके अन्य साथियों के संबंध में पूंछतांछ कर रही है। दरअसल यह कार्यवाही रीवा एडीजी व डीआईजी के निर्देश पर शहर की चोरहटा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात की है।


कार्यवाही के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गांजा तस्करों द्वारा लाई जा रही खेप के संबंध में मुखबिर की सूचना पर एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला के निर्देश में एसपी नवनीत भसीन ने चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पांडे की एक टीम गठित कर तस्करों को पकड़ने के निर्देश दिये। चोरहटा पुलिस की टीम ने चोरहटा बायपास में घेराबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार करती रही और अंधेरा होते ही जैसे ही तस्करों की कार बायपास पर पहुंची तभी उसे पकड लिया गया।


पुलिस द्वारा मौके पर ही वाहन की ली गई तलाशी के दौरान उसमें तकरीबन 1 क्विंटल से ज्यादा गांजा लोड पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने वाहन में सवार लक्ष्मी प्रसाद उर्फ बबलू कुशवाहा निवासी ग्राम धनेह थाना उचेहरा जिला सतना और रामआशीष मौर्य निवासी सोनभद्र यूपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीमें गठित कर भेजी गई हैं।


बताया गया है कि इन गांजा तस्करों के बारे में एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद चोरहटा थाना प्रभारी की एक टीम गठित की गई थी और इन गांजा तस्करों को बीती देर शाम घेराबंदी कर चोरहटा बाईपास में पकडा गया है जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …