Breaking News

रीवा एसपी ने 7 लाख के 44 गुमें हुये मोबाइल देकर लौटाई लोगों की मुस्कान…

रीवा एसपी ने 7 लाख के 44 गुमें हुये मोबाइल देकर लौटाई लोगों की मुस्कान…
साइबर सेल टीम ने गुमे हुये मोबाइलों को खोजकर पहुंचाई राहत…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा एसपी ने आज 7 लाख कीमत के 44 गुमें हुये मोबाइल बांटकर लोगों की मुस्कान को वापस लौटा दिया है। एसपी की इस पहल पर सायबल सेल टीम की अहम भूमिका रही जिनकी मदद से मोबाइलों को खोजकर वापस लोगों को लौटाए गए।
दरअसल जिलेभर के थाना क्षेत्रों से आने वाली मोबाइल गुमने की शिकायतों पर सायबर टीम ने कड़ी मेहनत कर ना सिर्फ उन्हें खोज निकाला बल्कि पुलिस अधीक्षक के हाथों असली हकदारों को मोबाइल देकर उनकी मुस्कान को वापस लौटा दिया है।

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन लोगों के जीवन की अति आवश्यक चीज बन चुकी है जिसमें उनकी काफी गोपनीय जानकारियां भी होती हैं। इसी गंभीरता को देखते हुए ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया है।
इस पूरी प्रक्रिया में साइबर सेल प्रभारी वीरेंद्र सिंह सहित उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा को पुलिस अधीक्षक के द्वारा बधाई भी दी गई है।

बताया जा रहा है कि 44 मोबाइल फोन आज वितरित किये गए है जिनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए है जिन्हें लोगों को वापस किया गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …