लहूलुहान हालत में थाना पहुंचे चिकित्सक ने की शिकायत, 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में बढ़ते अपराधों के ग्राफ को देखकर लोग अब खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। कभी यहां सारी रात लोग निडर होकर आते जाते थे लेकिन अब यहां शाम ढलते ही बदमाशों का खौफ सताने लगता है। दरअसल शनिवार की देर रात बदमाशों ने राह चलते एक चिकित्सक को लूटपाट का शिकार बनाया है। बदमाशों ने चिकित्सक की कनपटी में पिस्टल अड़ाते हुये उन पर चाकू से हमला कर दिया और बैग व पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना देर रात शहर के समान थाना क्षेत्र में हुई। बदमाशों द्वारा किये गए हमले में घायल चिकित्सक लहूलुहान हालत में थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के उर्रहट स्थित शांतिकुंज आजाद नगर निवासी डाॅक्टर राजेश श्रीवास्तव आरएमडी के एसजीएमसी मेडिकल काॅलेज अंबिकापुर में बतौर डाॅक्टर पदस्थ है। बताया गया कि डाॅक्टर राजेश शनिवार की रात 2 बजे लहूलुहान हालत में शहर के समान थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां की तेरहवी में शामिल होने के लिये अंबिकापुर से चलकर रीवा पहुंचे थे। शहर के न्यू बस स्टैण्ड में पहुंचने के बाद डाॅक्टर राजेश पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे तभी बरा मोहल्ले के समीप स्थित राज पैलेस विवाह घर के सामने तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और कनपटी में पिस्टल अड़ाकर चाकू की नोक पर डराने धमकाने लगे। घटना के दौरान डाॅक्टर के विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया और बैग व पर्स लूटकर फरार हो गया।
बदमाशों द्वारा चाकू से किये गए हमले में चिकित्सक घायल हो गए जिन्होंने फोन कर अपने भतीजे को बुलाया और उसी के साथ लहूलुहान हालत में थाना जा पहुंचे। घायल चिकित्सक ने बताया कि लूटपाट करने वाले बदमाशों की संख्या तीन थी जो हथियार से लैस थे। पुलिस ने फिलहाल चिकित्सक की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसी टीबी फुटेज की मदद से पहचान कर तलाश शुरु कर दी है।