मंत्री को देखकर दंग रह गये लोग, फिर लगाए जिंदाबाद के नारे…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मंत्री राजेन्द्र शुक्ल बेहद ही खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे है। 50 प्लस की उम्र में मंत्री जी का यह स्टंट सभी को हैरान कर देने वाला था। दरअसल रीवा में हवा और पानी के बीच साइकिल चलाकर जनसंपर्क मंत्री नें सभी को चौका दिया। उन्होंने बीहर नदी के टापू के बीच यह साइकिल का सफर किया है।
ईको पार्क के उद्घाटन का था अवसर
प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने हवा और पानी के बीच जो साइकिल चलाई है वह बीहर नदी पर बने इको पार्क के उद्घाटन अवसर पर है। इस दौरान मंत्री श्री शुक्ल किसी खतरों के खिलाड़ी से कम नजर नहीं आ रहे थे और पूरे उत्साह के साथ हवा और पानी के बीच साइकिल का सफर पूरा किया।
नदी के बीचो बीच टापू में बनाया गया पार्क
रीवा शहर की जीवनदायनी बीहर नदी के बीच एक टापू स्थित है जहां टापू और तट के बीच बनाए गए इको पार्क का उद्घाटन रविवार को किया गया है । विदेशों की तरह बनाए गए इस पार्क में फ्लाई साइकलिंग सहित कई मनोरंजन के अवसर तैयार किए गए है। जिससे शहर के लोग पार्क में पहुंचकर इस खूबसूरत नजारा और सुविधाओं का लाभ ले सकें। उसी के तहत उद्घाटन अवसर पर जनसंपर्क मंत्री टापू और तट के बीच चलने वाली फ्लाइ साइकिलिंग का आनंद लेते हुए शहर वासियों के लिए बनाई गई इस सुविधा का जायजा लिया है।