सतना से डेढ़ माह पूर्व अप्रहत हुई थी नाबालिग लड़की, यूपी और गुजरात में हुआ गैंगरेप
तेज खबर 24 सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले से अप्रहत हुई नाबालिग लड़की के साथ अपहरण कर गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण के डेढ़ माह बाद वापस लौटी नाबालिग ने परिजनों सहित पुलिस को आपबीती सुनाई है। चैकाने वाली बात तो यह है नाबालिग ने जिन 3 युवकों पर अपहरण व गैंगरेप का आरोप लगाया है वह आपस में सगे भाई है जिनमें से 2 सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।
दरअसल मामला सतना जिले के सिंहपुर थाने का है जहां से तकरीबन डेढ़ माह पूर्व 3 सगे भाइयांे ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे यूपी और गुजरात ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। किसी तरह से आरोपियांे के चंगुल से छूटकर वापस लौटी पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानिए क्या है मामला…
सिंहपुर थाना पुलिस के मुताबिक 6 नवम्बर 2022 को नाबालिग अपने घर से निकली थी लेकिन लौट कर घर नही पहुंची। परिजनो ने काफी पता तलाश करने के बाद 7 नवम्बर को सिंहपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा। तकरीबन ढाई माह बाद 20 जनवरी को नाबालिग अपने घर वापस आई और उसने परिजनों को जो आपबीती सुनाई उसे सुन उनकें रोंगटे खड़े हो गए।
नशीली लड्डू खिलाकर किया अगवा
पुलिस ने नाबालिग के जो बयान दर्ज किया उसमें नाबालिग ने बताया कि मुकेश कोल निवासी अलखनंदा ने उसे नशीला लड्डू ख़िला कर अगवा किया था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुकेश उसे अगवा कर हमीरपुर उत्तर प्रदेश ले गया जहां मुकेश और उसके भाई दीपक कोल तथा नीरज कोल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मुकेश का भाई उसे हमीरपुर से अहमदाबाद ले गया और वहां भी वह उसके साथ बलात्कार करता रहा। पिछले दिनों वह किसी तरह भागने में कामयाब हो गई और सीधे अपने घर आ गई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकेश कोल, नीरज कोल, दीपक कोल पर आईपीसी की धारा 366,368,376 (3), 323 एवं 4(2), 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मुकेश और नीरज को गिरफ्तार कर नागौद जेल भेज दिया। आरोपी दीपक की तलाश जारी है।