गुजरात चुनाव की तर्ज पर एमपी के मैदान में उतरेगी बीजेपी, जिला से लेकर बूथ स्तर को प्रदान की जा रही मजबूती
तेज खबर 24 रीवा।
भारतीय जनता पार्टी जिला रीवा की वृहद कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय अटल कुंज के स्वर्गीय चन्द्रमणि त्रिपाठी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅक्टर अजय सिंह ने की। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला संगठन प्रभारी शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, मऊगंज विधायसक प्रदीप पटेल, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ममता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय उपस्थित रहें।
बैठक के संबंध में बताया गया कि आगामी कार्यक्रम में चुनावी रूपरेखा तथा जिला से लेकर बूथ तक संगठन सुदृढ़ीकरण तथा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वृहद बैठक आयोजित की गई है। जिला कार्यसमिति बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष डाॅक्टर अजय सिंह ने कहा कि आज कि यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ आयोजित की गई है। भारतीय जनता पार्टी राजनीति के साथ साथ सामजनीति को भी साथ में लेकर कदम कदम से मिलाकर चलती रही है। चाहे वह करोनाकाल में कोरोना स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज हमारी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। राजनीति में चुनाव महत्वपूर्ण है और भारतीय जनता पार्टी में चुनाव एक कार्यक्रम की तरह है। इसी का परिणाम है कि 27 वर्षो तक शासन में रहने के पश्चात 51 प्रतिशत वोट का लक्ष्य लेने के बावजूद 53 प्रतिशत वोट गुजरात चुनाव में हमे मिला।
शासन द्वारा हितग्राही मूलक योजनाएं हो या समाज के आम आदमी के लिए उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, लाडली लक्ष्मी योजना राष्ट्र के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। कहा गया कि जिस तरह देश में मध्यप्रदेश के संगठन को एक आदर्श संगठन के रूप मे जाना जाता है उसी प्रकार आप सब के पार्टी के कार्यकर्ताओं के मेहनत से रीवा ने भी प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है। चाहे वह विगत वर्षो में बूथ विस्तारक योजना या 11 से 16 सितम्बर 2022 में अयोजित की गई शक्ति केन्द्र सशक्तिकरण योजना या फिर ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि विधानसभा प्रशिक्षण वर्ग हो। इन सबके माध्यम से पार्टी ने प्रदेश के अन्दर एक अलग पहचान स्थापित की है।