Breaking News

रीवा में विक्षिप्त महिला ने बीच चैराहे में चाकू से बकरे को काटा, फिर बच्चे को लेकर हुई फरार

महिला की हरकत से परिजनों नें जताई अशंका, मानसिक हालत ठीक ना होने से बच्चे को भी पहुंचा सकती है नुकसान
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला ने आज जमकर हंगामा किया। महिला ने पहले तो अपने ही घर में पत्थरबाजी की जिसके बाद अपने ही पिता की दुकान से बकरा ले जाकर उसे बीच चैराहे में चाकू से काट दिया और अब चाकू सहित बच्चे को लेकर फरार हो गई है। महिला द्वारा किये गए इस हंगामे के बाद परिजन काफी डरे सहमे है, आशंका है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नही है जिससे वह बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकती है। हांलाकि परिजनों ने पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीर से नहीं लिया और परिजन बैरंग थाने से वापस लौट आए है।


दरअसल मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित चिकान मोहल्ले का है। घटना के संबंध में महिला के पिता रामुकमार चिकवा ने जानकारी देते हुये बताया कि उनकी पुत्री मानसिक रुप से विक्षिप्त है। बताया गया कि मानसिक हालत ठीक ना होने के कारण महिला ने घर में जमकर हंगामा किया और पिता की दुकान से बकरे को लेकर चली गई जिसे उसने सिंधी चैराहे में चाकू से काट दिया।


परिजनों ने की मांने तो जब उन्होंने महिला को रोकने का प्रयास किया तो उसने उन पर भी हमले की कोशिश की और चाकू की नोक पर 14 साल के बेटे को अपने साथ लेकर भाग खड़ी हुई। परिजनों की मांने तो महिला ने अपने साथ चाकू लिया है जिन्हें आशंका है कि वह बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकती है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि महिला को रोका जाए और अगर उसे रोका या पकड़ा नही गया तो वह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। फिलहाल परिजन चाकू के साथ बच्चे को लेकर गायब हुई महिला की तलाश कर रहे है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …