अब तक एक कड़ाहे में 3000 किलोग्राम खिचड़ी बनाने का है रिकार्ड
तेज खबर 24 रीवा।
महाशिवरात्रि में रीवा इस वर्ष नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। शिवबारात आयोजन समिति एक ही कड़ाहा में 5 हजार किलो का महाप्रसाद बनाकर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाने का दावा किया है जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि जिस कड़ाहे में महाप्रसाद बनाया जाएगा उसका वजन 1100 किलोग्राम है और उसे कानपुर से रीवा लाया जा चुका है।
दरअसल 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इस बार यह महाशविरात्रि का पर्व कुछ खास रहेगा। शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति रीवा इस बार एशिया बुक ऑफ रिकार्ड बनाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि तब तक एक ही कड़ाहे में 3000 हजार किलोग्राम खिचड़ी बनाने रिकार्ड है और यह रिकार्ड अब रीवा में टूटने जा रहा है। महाप्रसाद बनाने की तैयारी शहर के पचमठा आश्रम की गई है जहां 5 हजार किलोग्राम महाप्रसाद एक ही कड़ाहे में बनाया जाएगा जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा और इस रिकार्ड का साक्षी पूरा विंध्य क्षेत्र बनेगा।
आयोजन समिति ने बताया कि एशिया बुक ऑफ रिकार्ड के लिए 1100 किलोग्राम का अक्षय पात्र तैयार कराया गया है। यह पात्र कानपुर में बना है। इसे ट्रक के माध्यम से रीवा तक लाया गया जिसे उतारने में क्रेन लगाई गई और उस पात्र को तैयार करने में महीनों का समय भी लगा है। इसके अलावा इतने बड़े कड़ाहे में महाप्रसाद बनाने में 8 लोगों की टीम लगेगी। 4 लोग लगातार महाप्रसाद को बनाने का काम करेंगे जबकि 4 लोग उनकी मदद में रहेंगे। इसके अलावा इस महाप्रसाद को बन कर तैयार होने में करीब 6 घंटे का समय लगेगा।फिलहाल इस वर्ष महाशिवरात्रि पर निकलने वाली बारात में 50 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है जिसके चलते तैयारियां जोरों पर है।