Breaking News

रीवा में उपसरपंच की लाश मिलने से मचा हड़कंप : शाम को घर से घूमने निकले उपसरपंच की सुबह मिली लाश, हत्या की आशंका

रतहरी नहर के किनारे मिली लाश, मढ़ी पंचायत के उपसरपंच के रुप में हुई लाश की पहचान
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से लगे ग्राम पंचायत के उपसरपंच की लाश मिलने से आज हड़कंप मच गया है। उपसरपंच का शव रतहरी नहर के समीप पड़ा मिला है। बताया जा रहा है कि उपसरपंच गुरुवार की शाम घर से बाहर घूमने निकले थे और आज सुबह उनकी लाश पड़ी मिली है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान उपसरपंच के रुप में करते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।


दरअसल शव मिलने का यह मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां रतहरी नहर के समीप आज सुबह अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी देखी गई। लाश की पहचान चोरहटा थाना क्षेत्र के मढ़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच उमेश मिश्रा के रुप में की गई है। मृतक के परिजनों ने उमेश की हत्या कर लाश को नहर के किनारे ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।


परिजनों के मुताबिक उमेश गुरुवार की शाम घर बाहर घूमने के लिये निकले थे जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। परिजन उपसरपंच की तलाश कर ही रहे थे तभी शुक्रवार की आज सुबह शहर के दूसरे छोर में स्थित रतहरी नहर के किनारे एक लाश मिलने की सूचना परिजनों को हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान उपसरपंच उमेश के रुप में की है। हांलाकि उमेश की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त किया है।

मौक पर पहुंची पुलिस को एक बीस का नोट भी पड़ा मिला है जिसमें सिल्वर पेपर लपेटा हुआ है और उस पेपर में नशीले पदार्थ के कुछ अवशेष भी मिले है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और उपसरपंच के घर से निकलने के बाद से लेकर शव मिलने तक की जानकारी एकत्रित करने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …