Breaking News

REWA में महिला की हत्या से कांप उठी रुह : दरवाजे से टांगकर धारदार हथियार से किये कई घाव, हाथ पैर व मुंह भी बंधा मिला…

घर में अकेली थी महिला, बच्चों के साथ पति जबलपुर में करा रहे उपचार, चोरी व लूट की नियत से हत्या की आशंका
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में एक अधेड़ उम्र की महिला की रुह कंपा देने वाली हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घर में अकेली महिला की मंगलवार की शाम कमरे के भीतर खून से सनी लाश पड़ी मिली है। महिला के हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे जबकि मुंह पाॅलीथिन से बंधा हुआ था और उसके शरीर पर धारदार हथियार से घाव के कई निशान थे। घटना स्थल की परिस्थितियों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने महिला को दरवाजे पर टांग कर उसकी हत्या की जिसके बाद शव को जमीन पर ही छोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ सायबर सेल व फारंेसिक की टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।


मामला जिले के हनुमना थाना क्षेत्र स्थित कैलाशपुर गांव का है। हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम स्थानीय ग्रामीणों ने घर के भीतर लाश पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर जाकर देखा गया तो मृतक महिला के हाथ पैर व मुंह बंधा हुआ था और उसके शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। पुलिस के मुताबिक हत्या वारदात को सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात अंजाम दिया गया है। हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम द्रष्टया चोरी व लूट के इरादे से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कैलाशपुर निवासी 55 वर्षीय सुखबरिया गुप्ता घर में अकेली थी। बताया गया कि तकरीबन सप्ताभर पूर्व महिला के पति बच्चों के साथ उपचार के लिये जबलपुर गये हुये थे। घटना दिनांक की रात घर में अकेली महिला की अज्ञात हत्यारों ने नृशंश हत्या कर दी। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मंगलवार को पूरा दिन महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने जब महिला के घर जाकर देखा तो बाहर खून के निशान थे। आशंका होने पर सूचना पुलिस को दी गई, जहां पहुंची पुलिस ने पाया कि घर के भीतर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी है और उसके हाथ पैर व मुंह बंधे हुये है।


मंगलवार की देर शाम जानकारी होने के आज दूसरे दिन सायबर सेल व फारेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया गया है। फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटना से जुड़े साक्ष्यों को एकत्रित कर पुलिस के सुपुर्द किया है। हांलाकि महिला की हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हनुमना पुलिस ने मामले में अज्ञात के विरुद्ध हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर लिया है और हत्यारों का पता लगाने तहकीकात शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …