Breaking News

रीवा में 20 लाख की चोरी : किराना व्यापारी के घर से कैश सहित 25 तोला सोना व 1 किलो चांदी गायब…

घर के एक कमरे में सोता परिवार और चोरों ने कर दिया माल पार, डॉग स्काट के साथ पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार चोरों ने शहर की पॉश कॉलोनी में धावा बोलते हुए एक व्यापारी के घर से तकरीबन 20 लाख का माल पार कर दिया है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को शनिवार की आज सुबह हुई। पीड़ित परिवार जब नींद से सोकर जागा तो उसके होश उड़ गए। चोरी की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की तस्दीक करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल चोरी की यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पद्मधर कॉलोनी में रहने वाले एक किराना व्यापारी के घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब पीड़ित परिवार घर के ही एक कमरे में सो रहा था। यहां चोर बड़े ही शातिराना अंदाज से व्यापारी के घर में दाखिल हुए और घर के तीन अलग.अलग कमरों के ताले चटकाते हुए तकरीबन 20 लाख का माल पार कर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है वही चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस ने मौके पर डॉग स्कॉट को भी बुलाया और डॉग की मदद से चोरों के अंदर आने और बाहर जाने वाले रास्ते का पता लगाने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को जांच में लेते हुए चोरों की तलाश कर रही है ।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पद्मधर कालोनी में रहने वाले हरिशंकर गुप्ता किराना व्यापारी हैं। बताया गया कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात किराना व्यापारी जब पदमधर कॉलोनी स्थित अपने घर पर परिवार के साथ सो रहे थे तभी अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखा 15 हजार कैश, 25 तोला सोना, 1 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब यह परिवार नींद से जागा तो घर के दूसरे कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारी खुली पड़ी हुई थी। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित की मांने तो चोरों ने उनके घर से नकदी व सोने.चांदी के जेवरात मिलाकर 20 लाख से अधिक का माल पार किया है। पीड़ित द्वारा दी गई सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तस्दीक करने के बाद डॉग स्कॉट की टीम को भी मौके पर बुलाया जहां पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पीड़ित की शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

किराए के मकान में रहता था व्यापारी का परिवार
जानकारी के मुताबिक जिस किराना व्यापारी के घर में चोरी की यह वारदात हुई है वह पदमधर कॉलोनी स्थित घर में किराए से रहते थे पुलिस की माने तो उनका घर शहर के बीच मानस भवन के समीप है जहां निर्माण कार्य चलने के कारण वह बीते 1 वर्ष से किराए के मकान में रहते थे। पीड़ित परिवार के सभी सदस्य कल रात घर के एक ही कमरे में सो रहे थे तभी वहां दाखिल हुए चोरों ने खाली बंद कमरों के ताले चटकाते हुए चोरी की इस वारदात को अंजाम दे डाला।

पास के मकान में भी चोरी का किया प्रयास
किराना व्यापारी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने न सिर्फ व्यापारी के घर को ही निशाना बनाया बल्कि पास ही में बने दूसरे मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन चोरों का यह प्रयास असफल रहा। गौरतलब है कि जिस पद्मधर कॉलोनी में चोरी की यह बड़ी वारदात हुई है वह कॉलोनी घनी आबादी वाली कॉलोनी है। यहां चोरी की इस घटना के बाद कॉलोनी वासी पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक ओर जहां पुलिस रात्रि गश्त का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर चोर लोगों के घरों को साफ करने पर आमादा है, ऐसे में अब देखना यह है कि पुलिस कब तक चोरों का पता लगाने में सफल होती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …