Breaking News

प्रेमी ने काटा युवती का गला : SIDHI में शादी से इंकार करने पर सनकी प्रेमी ने ब्लेड से काट दिया प्रेमिका का गला

युवती के घर पहुंचकर पे्रमी ने दिया वारदात को अंजाम, सीधी के बहरी थाना क्षेत्र में हुई घटना
तेज खबर 24 सीधी।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक सनकी प्रे्रमी द्वारा प्रेमिका का गला रेतने का मामला प्रकाश में आया है। इस सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के घर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया है। ब्लेड से किये गए हमले में घायल युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।


दरअसल एक युवती को शादी से मना करना महंगा पड़ गया। इनकार की बात सुनते ही प्रेमी युवक आग बबूला हो गया और युवती के घर पहुंच उसका ब्लेड से गला काट दिया। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना बहरी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक बहरी थानांतर्गत पोखड़ौर निवासी दीपू रावत का एक युवती से प्रेम.प्रसंग चल रहा था। सोमवार की शाम करीब 5 बजे प्रेमिका अपने घर के सामने कपड़ा धो रही थी तभी अचानक दीपू पहुंचा और युवती से बोला कि मुझसे शादी करोगी कि नहीं। युवती ने कहा कि मेरे माता.पिता जहां शादी करेंगे वहीं करुंगी।


इतना सुनते ही दीपू ने जेब से ब्लेड निकालकर धमकी दी कि यदि तुम शादी के लिए नहीं मानोगी तो गला काटकर जान से मार दूंगा। धमकी से डरी युवती ने शोर मचा दिया। इस पर दीपू ने उसका मुंह पकड़कर जान से मारने की नीयत से ब्लेड से गला काट दिया। युवती वहीं गिर गई और काफी खून निकलने लगा। इतने में युवती के माता.पिता व भाई.बहन दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। परिजनों द्वारा युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल मामले में आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …