Breaking News

रिटायर्ड फौजी नें पुत्री सहित भाई भतीजे को मारी गोली, सभी को तड़पता छोड़ कार लेकर हुआ फरार…

तेज खबर 24 सागर।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही परिवार के लोगों पर दनादन गोलियां बरसाई। आरोपी फौजी ने अपने ही बड़े भाई-भतीजे और बेटी को गोलियों का शिकार बनाया है। इस घटना में भाई और भतीजे की उपचार के दौरान जहां मौत हो गई तो वहीं बेटी का उपचार अभी जारी है। घटना की वजह पारिवारिक विवाद बनी है जिसके चलते रिटायर्ड फौजी ने गोली कांड को अंजाम दिया और फिर सभी को तड़पता छोड़कर वहां से कार में सवार होकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने घटना के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल घटना जिले के ढाना स्थित लालेपुर गांव में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 11बजे की है। जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी रामाधार तिवारी ने शुक्रवार की सुबह परिवार में हुए विवाद के दौरान अपने बड़े भाई राम मिलन तिवारी, भतीजा अज्जू और बेटी वर्षा को गोली मार दी।

खबरों के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब आरोपी रिटायर्ड फौजी रामाधार तिवारी अपनी पत्नी संध्या तिवारी के साथ मारपीट कर रहा था। घटना के वक्त घर में मौजूद उसके बड़े भाई राम मिलन ने आरोपी को शांत करने का प्रयास किया इस दौरान उसने आवेश में आकर बड़े भाई को गोली मार दी। गोली चलते ही भातीजे और उसकी पुत्री ने भी बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन्हें भी गोली मार दी।

पत्नी से विवाद जैसी महज छोटी सी बात को लेकर एक-एक कर परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने के बाद आरोपी सभी को सड़क पर घायल हालत में तड़पता छोड़कर वहां से कार मे सवार होकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। गोली लगने से घायल भाई और भतीजे की अस्पताल में मौत हो गई तो वहीं पुत्री के पैर में गोली लगने से उपचार जारी है। इधर घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी का गिरफ्तार कर लिया है जिससे अब घटना के संबंध में पूछ-ताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …