पुलिस की जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा, सोना गिरवी रख लिया गया था लोन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में संचालित मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में लाखों रुपए के सोने का फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पीड़ित द्वारा गिरवी रखा गया सोना ही गायब कर दिया गया। मामले में कंपनी की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है जिस पर पुलिस ने कंपनी के तत्कालीन मैनेजर समेत 2 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल इस मामले में की गई शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि कंपनी के ब्रांच मैनेजर व कर्मचारी ने मिलकर सुनियोजित तरीके से गिरवी रखा गया सोना गायब कर खाते को ही क्लोज कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल ब्रांच मैनेजर सहित कर्मचारी फरार है जिनके पकड़े जाने के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।
18 लाख कीमती 362.60 ग्राम सोना रखा था गिरवी
जानकारी के मुताबिक पीड़ित सुशीला पाण्डेय निवासी चिरहुला कॉलोनी ने 18 लाख रुपए का 362.60 ग्राम सोना मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी में रखकर लोन लिया था। उनके सोने को तत्कालीन ब्रांच मैनेजर सोमेसजी निवासी केरल व कर्मचारी कमलनाथ मिश्रा निवासी रीठी ने गायब कर दिया। पीड़ित अपना सोना सुरक्षित समझकर लोन की किस्त चुकाते रहे और किस्त पूरी होने के बाद जब वे अपना सोना वापस लेने पहुंचे तो उनका खाता पहले ही क्लोज हो चुका था, कंपनी के मुताबिक वह अपना सोना ले चुके थे। कंपनी में हुए फर्जीवाड़ें से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और मामले की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कराई गई है।