कार के भीतर मोबाइल केबल से गला घोंटकर की हत्या, फिर लाश को फ्रिज में छिपाया
तेज खबर 24 नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर मर्डर केस की तर्ज पर निक्की यादव नाम की लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। निक्की की हत्या लिव इन पार्टर ने की और उसकी लाश को फ्रिज में छिपाकर रखा। हत्या के बाद फ्रिज में लाश होने की खबर लगते ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक निक्की और साहिल तकरीबन 4 सालों से लिव इन में थे। बीते दिवस उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तभी साहिल ने निक्की का गला घोंटकर हत्या की और लाश को फ्रिज में छिपाकर ठिकाने लगाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई।
दरअसल मामला पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है, जहां निक्की और साहिल नाम का जोड़ा लिव इन में रहता था। दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय निक्की यादव हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। निक्की साल 2018 से साहिल गहलोत के साथ लिव इन में थी लेकिन साहिल के परिजन साहिल की शादी किसी दूसरी लड़की से करना चाहते थे और उन्होंने शादी तय भी कर दी थी।
9 फरवरी को निक्की को जब साहिल की शादी तय होने की खबर मिली तो दोनों के बीच नोंकझोंक हुई। काफी कहासुनी के बाद साहिल 10 फरवरी को निक्की को घुमाने के बहाने कार से अपने साथ ले गया और रास्ते में कार के भीतर ही उसने मोबाइल केबल से निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी।
आरोपी साहिल निक्की की हत्या करने के बाद उसकी लाश को कार में ही लेकर घूमता रहा और फिर वह लाश को ठिकाने लगाने के लिये मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में संचालित अपने ढावे पर ले गया जहां उसने लाश को फ्रिज में ठिकाने लगाया और उसी 10 फरवरी को ही दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। फिलहाल ढावे की फ्रिज में छिपाई गई लाश की खबर मिलते ही पुलिस ने लाश को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूंछतांछ कर हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे है।