Breaking News

हाइवे में ढावा चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम…

हाइवे में ढावा चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया चक्काजाम…
लावारिश हालत में पड़ी मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप…
तेज खबर 24 उमरिया।
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में हाइवे के किनारे ढावा चलाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
युवक की लाश हाइवे के किनारे ब्रिज के पास लावारिश हालत में पड़ी मिली है।
युवक का शव देखने के बाद पता चला कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई है।
इधर हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुये 24 घंटे के भीतर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद हाइवे में लगे जाम को खोला गया है।
घटना उमरिया के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत घंघरी नाका ओव्हर ब्रिज के समीप की है जहां चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाले अनिल बर्मन नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सुबह घटना की जानकारी लगते ही परिजन सहित पुलिस मौके पर जा पहुंची जहां मौका मुआयना करते हुये डॉग स्क्वाट को बुलाया गया।
पुलिस को मौके से गोली का खोखा, शराब और पानी बॉटल मिली है।
आशंका जताई जा रही है युवक की हत्या शराब के नशे के कारण हुई है।
वहीं मृतक के भाई का आरोप है कि रातभर उसका भाई लापता था जिसकी शिकायत लेकर जब वह पुलिस चौकी पहुंचा तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।

घटना को लेकर शव का पीएम कराने के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने नेशनल पार्क बांधवगढ़ ताला मार्ग में शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
आक्रोशित परिजन पुलिस की कार्यवाही पर अविश्वास जताते हुये सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे।
यहां तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुये पुलिस ने आक्रोशित परिजनो को समझाइस देते हुये शांत कराया है और 24 घंटे के भीतर आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …