Breaking News

रीवा में चाकू से गोदकर व्यापारी की हत्या : दुकान से घर जा रहे दो सगे व्यापारी भाइयों पर हुआ जानलेवा हमला, एक की मौत दूसरा घायल

बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने संदेहियों की धड़पकड़कर शुरु की पूंछतांछ
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों का आतंक सरेराह देखने को मिला है। जिले में आए दिन हो रही चोरी, लूट एवं हत्या जैसे गंभीर मामलों से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। शहर से सटे इलाके में कल रात एक बार फिर दो सगे भाइयों पर चाकू व रॉड से हमला हो गया। घटना के दौरान चाकू के हमले से घायल एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया गया है।


घटना शहर के चोरहटा चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया मोड़ में रात तकरीबन 9 बजे की है जहां दो अलग अलग बाइकों में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने सरेराह हत्या व हत्या के प्रयास जैसी संगीन वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि नितेश यादव और उसका छोटा भाई अन्नू उर्फ शैलेद्र यादव पेशे से डेयरी संचालक है और वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी रास्ते में ही बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया। इस घटना में नितेश की मौत हो गई जबकि अन्नू उर्फ शैलेन्द्र घायल बताया गया है।


घायल अन्नू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शारदा पुरम में दूध की डेरी है। मंगलवार की रात दुकान बंद करके दोनों भाई हमेशा की तरह अपने गांव खजूरी चोरहटा जा रहे थे तभी पड़रिया मोड़ के समीप दो बाइक में सवार आधा दर्जन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। घायल के मुताबिक दोनो भाई अलग अलग मोटरसाइकिल से थे। आरोपियों ने पहले बड़े भाई नितेश यादव पर हमला कर दिया और जब छोटे भाई ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। घटना के वक्त दोनों भाइयों ने जान बचाकर भागने की भी कोशिश की तभी आरोपियों ने बडे भाई नीतेश वा चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।


शहर में सरेराह हुई इस हत्या की वारदात को किसने और किस इरादे से अंजाम दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन घायल की मांने तो उसने कुछ हमलावरों के चेहरे को देखा है और उनके सामने आने वह उन्हें पहचान लेगा।
फिलहाल मृतक एवं घायल को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां काफी देर तक जब पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मोबाइल फोन से सूचना देने पर पुलिस का एक प्रधान आरक्षक अस्पताल पहुंचा तब तक लोग आक्रोशित हो चुके थे। वही घटना के बाद देर रात पुलिस ने दो संदेहियों को पकड़ा है जिनसे घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …