Breaking News

अनोखी शादी : 68 का दूल्हा और 58 की दुल्हन, मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन में दोनों ने लिए सात फेरे

सतना के रामनगर में सम्पन्न हुआ अनोखा विवाह, बुजुर्ग दूल्हा दुल्हन के विवाह में साक्षी बने राज्य मंत्री
तेज खबर 24 सतना।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में कराया गया एक अनोखा विवाह प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सम्मेलन में 68 वर्ष के भगवानदीन गोड़ और 58 वर्ष की मोहनिया सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन मंं बंध गए। विवाह के साक्षी बने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहाए हम लोग बुजुर्ग दंपति की शादी के बारे पढ़ते और सुनते थे लेकिन आज हमने बुजुर्ग दांपत्य को शादी के बंधन में बंधते देखा है। यह एक सुखद अनुभव है और सरकार की मदद से यह सब संभव हो सका है।


दरअसल सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन गुरूवार को जनपद पंचायत रामनगर के आजाद मैदान में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामखेलवान पटेल शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत रामनगर की ग्राम पंचायत देवरी निवासी भगवानदीन गोड़ अपनी पत्नी की मौत के बाद लगभग 30 साल से अकेले जीवन गुजर बसर कर रहे थे। 68 वर्ष की उम्र हो चुकी है और घर में उनके कोई नहीं हैए ऊपर से वे 85 फीसदी अस्थि बाधित विकलांग भी हैं। इसी गांव में इनके घर से कूछ दूर मोहनिया गोड़ पिता रामजियावन भी घर में अकेले रहती थीं। वे अब तक अविवाहित हैं। उम्र के इस पड़ाव में अकेले गृहस्थी चलाना न केवल मुश्किलों भरा थाए बल्कि एक साथी की जरूरत महसूस हो रही थी। ऐसे में दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया। इधरए जनपद अध्यक्ष मुन्नी साकेत ने सरकारी अमले और कार्यक्रम आयोजकों पर अपमानित करने का आरोप लगाया है।


बताया गया कि इस उम्र के वर.वधु के आवेदन देख कर पहले तो सरकारी अफसरों के कान खड़े हुए। फिर नियम खंगाले गए कि इनका विवाह कराया जा सकता है या नहीं। इसके बाद पाया गया कि विवाह में कोई अड़चन नहीं है। लिहाजा सम्मेलन में इनके विवाह का निर्णय लिया गया। इस अनोखे विवाह की जानकारी मिलने पर गांव वालों ने भी आगे बढ़कर सहयोग किया। दोनों ने विवाह के बाद कहा कि हम लोग एक.दूसरे को काफी पहले से जानते थेए अब एक दूसरे का सहारा बनेंगे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …