दो दिन पूर्व बाइक सवार से गैंग ने की थी लूट, डरा धमकाकर एटीएम निकलवाया था कैश
तेज खबर 24 सतना रीवा।
रीवा और सतना हाइवे मार्ग पर राहगीरों को लूट का शिकार बनाने वाली गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सतना की रामपुर बघेलान पुलिस ने गैंग में शामिल कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल है। खास बात यह है कि गैग में सतना के साथ रीवा का भी एक बदमाश शामिल था। यह सभी मिलकर दोनों जिलों के राहगीरों को लूट का शिकार बनाते थे।
पुलिस के मुताबिक गैंग ने दो दिन पूर्व ही रीवा से सतना की ओर जा रहे बाइक सवार से लूट की थी। बदमाशों ने पीड़ित का मोबाइल सहित डरा धमकाकर एटीएम का पिनकोड हासिल कर 27 हजार कैश निकाल लिए थे। फिलहाल 3 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया है जबकि दो नाबालिगों को रीवा के बाल न्यायालय लाया गया है।
दरअसल हाइवे के लुटेरों की गैंग को पकड़ने में यह सफलता रामपुर बघेलान पुलिस को मिली है। रामपुर पुलिस के मुताबिक लगातार मिल रही शिकायतों के बीच मंगलवार को पतेरी सतना निवासी रजनीश कुमार रैकवार नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ 5 बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने पतासाजी करते हुये वारदात में शामिल 18 वर्षीय रोहित कुमार निवासी पैपखरा, 19 वर्षीय विशाल पटेल निवासी खैरा चोरहटा रीवा व 20 वर्षीय कृष्णा पटेल निवासी खैरा सहित 2 नाबालिगांे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल व नगदी रूपए बरामद किया है।