Breaking News

REWA में कार से कुचल कर युवक की हत्या: आपसी विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

घर से बुलाकर पहले पिलाई शराब फिर कई बार गाड़ी चढ़ाकर कर दी हत्या
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में दो दिन पूर्व हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलाशा किया है। युवक की लाश शहर से सटे रेलवे स्टेशन के समीप एक खुले मैदान में पड़ी मिली थी। मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि युवक कार से कुचलकर हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ही दोस्त को हिरासत में लिया जिसने हत्या करना कबूल किया है।

बताया गया कि आरोपी और मृतक आपस में अच्छे दोस्त थे जिनके बीच काम को लेकर हुये विवाद हुआ था और इसी विवाद में आरोपी ने पहले घर से बुलाकर शराब पिलाई जिसके बाद कार से कुचलकर हत्या कर डाली। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

दरअसल मामला दो दिन पूर्व शहर के चोरहटा थाना क्षेऋ का है जहां रेलवे स्टेशन के समीप सतेन्द्र सिंह निवासी दादर की खुले मैदान में लाश पड़ी मिली थी। मामले में परिजनों ने सीधे तौर पर मणिराज तिवारी निवासी सोनौरी पर हत्या का आरोप लगाया था।
पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो वह अत्यधिक नशे में था और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था, लेकिन जब नशा उतरा तो उसने घटना का हाल बयां कर दिया। बताया गया कि आरोपी मणिराज घटना दिनांक को मृतक सतेन्द्र को उसके घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। पहले तो आरोपी ने मृतक को जमकर शराब पिलाई और खुद भी पी जिसके बाद आपस में हुये विवाद में जब मृतक घर की ओर जाने लगा तो आरोपी ने उसे कार से कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो आरोपी कई बार कार बैक कर चढ़ाई जिससे युवक की मौत हो गई और आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हांलाकि इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …