Breaking News

SINGRAULI में पटवारी के बेटे का रसूक: चाचा और भाई की वाहन से कुचलकर कर दी हत्या…

पैसों के लेन देन को लेकर चल रहा था विवाद, घटना के बाद से आरोपी हुआ फरार
तेज खबर 24 सिंगरौली।


मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में वाहन से कुचलकर पिता पुत्र की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि पटवारी का पुत्र है जो कि मृतकों का रिश्ते में भतीजा और भाई लगता है।


बताया गया है कि आरोपी और मृतकों के बीच पैसों के लेन देन का विवाद चल रहा था। गुरूवार को तीनों के बीच हुये विवाद के बाद आरोपी पटवारी पुत्र ने अपने ही चाचा और उनके पुत्र की बोलेरो वाहन से कुचल कर हत्या दी और मौके से फरार हो गया है।


घटना गुरूवार की शाम तकरीबन पांच बजे सिंगरौली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र कचनी पुल के पास हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इधर घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।


जानकारी के मुताबिक कचनी निवासी इंद्रभान केसरी पटवारी हैं। उनके बेटे अजय केसरी को करीब ढाई वर्ष पूर्व उसके चाचा छोटे उर्फ अश्वनी केसरी ने चार पहिया वाहन चलवाने के लिए दिया था। इस बीच आरोपी ने उस वाहन को बेच दिया। इसकी जानकारी उसके चाचा को हुई तो वे पैसे की मांग करने लगेए लेकिन अजय पैसा देने में बहानेबाजी करता रहा। अश्वनी जबलपुर में रहते थे। गुरुवार को वे पुत्र सचिन केसरी के साथ कचनी पहुंचे और अजय से पैसा मांगने लगे। साथ ही पैसा नहीं देने पर चार पहिया वाहन वापस करने को कहा। तीनों के बीच विवाद बढ़ा तो अजय ने खुद के चार पहिया वाहन से चाचा छोटे उर्फ अश्विनी केसरी व उसके पुत्र सचिन केसरी को दिनदहाड़े रौंद दिया। इससे अश्विनी की मौके पर मौत हो गईए जबकि सचिन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …