तेंदूपत्ता बिनने जाने के लिये घर से निकली थी युवती, लाश के पास पड़ा मिला टेलीफोन के तार का टुकड़ा…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के हनुमना में 20 वर्षीय युवती घर के पीछे मृत हालत में पड़ी मिली है। युवती घर से तेंदूपत्ता बिनने जाने के लिये घर से निकली थी लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। आज सुबह युवती का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मामले में एक ओर जहां पुलिस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी है तो वहीं युवती की मौत पर हत्या का संदेह जाहिर किया जा रहा है। मौके पर लाश के पास टेलीफोन का तार पड़ा मिला है और मृतका के गले पर दबाव का निशान भी देखा गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम के वैज्ञानिक अधिकारी ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
मामला रीवा के हनुमना थाना क्षेत्र ग्राम अमहा वासुदेव का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम अमहा वासुदेव निवासी 20 वर्षीय सुनीता प्रजापति आज सुबह रिहायसी मकान के पीछे मृत हालत में पड़ी मिली है। युवती का शव मिलते ही परिजन सहित ग्रामीणों में हड़कंप मचा गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
बताया गया कि मृतका के गले पर दबाव के निशान है लेकिन यह निशान हत्या के है या फिर आत्महत्या के यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इधर घटना स्थल की परिस्थितियों के मुताबिक हत्या की ज्यादा आशंका जताई जा रही है। परिजनों की मांने तो युवती घर से तेंदूपत्ता बिनने जाने के लिये घर से निकली थी जिसके लिये उसने अपनी एक सहेली को भी फोन लगाया था लेकिन घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटी और सुबह के समय ही उसे घर के पीछे मृत हालत में पाया गया है। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और घटना स्थल सहित घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी जांच शुरु कर दी है।