8 से 10 लोगों ने मिलकर युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की शुरु की तलाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक युवक के साथ बेरहमीपूर्वक मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक अकेले युवक का हाथ और पैर बांधकर उसे जमीन में लेटाकर 8 से 10 लोग मारते नजर आ रहे है। घटना के दौरान युवक छोड़ देने की मिन्नतें करता रहा लेकिन आरोपियों का जब तक जी नही भरा तब तक उसे पीटते रहे।
दावा है कि यह वायरल वीडियो रीवा शहर से सटे सगरा थाना क्षेत्र का है जहां बाइक चोरी के संदेह में युवक को गांव के ही लोगों ने बुलाकर उसके हाथ और पैर बांध दिए फिर उसे पीटना शुरु कर दिया। फिलहाल यह मामला संबंधित थाने तक पहुंचा है जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए पीड़ित युवक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है और मारपीट करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में मारपीट का वायरल वीडियो सगरा थाना क्षेत्र लौवा लक्ष्मणपुर का है। यहां रंजीत पटेल नाम के युवक को बाइक चोरी के संदेह में बात करने के लिए बुलाकर उसके हाथ और पैर दिए गए और फिर बेरहमी पूर्वक डंडा बेल्ट व लात घूंसों से पीटा गया। घटना के दौरान मौके पर ही मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया जिसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। मामले में पीड़ित रंजीत ने सगरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
सगरा थाना प्रभारी निशा खूता ने बताया कि वायरल वीडियो में जिन लोगों द्वारा युवक के साथ मारपीट की जा रही है उनमें से एक युवक बाइक चोरी हुई थी जिसे शंका थी कि पीड़ित रंजीत ने हीं बाइक चोरी की है और इसी शंका के चलते रंजीत को एक सूनसान जगह बुलाकर उसके साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई। रंजीत की शिकायत पर नामजद लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।