Breaking News

जंगली हाथियों का कहर : झोपडे़ में सो रहे एक ही परिवार के 3 को कुचला, दादा दादी व 6 साल के पोते की मौत


छत्तीसगढ़ से भटक कर एमपी आए हाथियों के झुंड ने अनूपपुर में मचाया आतंक
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में कल रात जंगली हाथियों के झुण्ड ने आतंक मचाकर रख दिया है।
यहां हाथियों के झुंड ने एक झोपडे़ को तहत नहस करते हुये सो रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया।
हाथियों के कुचलने से 6 साल के मासूम पोते समेत बुजुर्ग दादा दादी की मौत हो गई है।
घटना कल रात तकरीबन ढेड़ से 2 बजे के बीच छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे एमपी के अनूपपुर जिला स्थित बिजुरी वन परिक्षेत्र बेलगांव बीट के बाहर की है जहां गुस्साए हाथियों के झुंण्ड ने खेत में बनी झोपड़ी को तहस नहस करते हुये वहां सो रहे मासूम बच्चे सहित बुजुर्ग दंपति को पटक पटक कर कुचल डाला जिससे तीनों की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी लोगों को आज सुबह हुई जहां स्थानीय जिला प्रशासन सहित पुलिस व वन अमला मौके पर जा पहुंचा।
घटना में मरने वालों में बेलगांव के 55 वर्षीय गया प्रसाद, 52 वर्षीय पत्नी मुन्नी बाई व 6 साल का पोता राजकुमार शामिल है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सहित परिजनों में आक्रोश व्याप्त है जिन्होंने वन अमले पर हाथियों के मूवमेंट की खबर ग्रामीणों को नहीं देने का आरोप लगाया है।
इधर घटना के बाद कोतमा विधायक सुनील सराफ भी बेलगांव पहुंचे और मृतक परिवार को सांत्वना दी है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है।
मामले में मरने वालों के परिजनों को वन विभाग ने 12 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …