दिल्ली के नोएडा में बैठकर ठग नें रीवा के स्टूडेंट से की ठगी, थाने पहुंचा मामला…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के एक छात्र का विदेश के मेडिकल काॅलेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपयों की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की शिकायत शहर के समान थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई है। ठग ने दिल्ली के नोएडा में बैठकर रीवा में ठगी की है उसने पहले किर्गिजस्तान मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने का झांसा दिया और 11 लाख की रकम मिलने के बाद फोन ही उठना बंद कर दिया।
जानकारी के मुताबिक चिरहुला कालोनी निवासी अखिलेश पटेल के भांजे अंश पटेल का किर्गिजस्तान मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगी की है। उनकी बहन किरण पटेल से आरोपी विनीत जोशी निवासी नोएडा दिल्ली ने संपर्क किया था और बेटे का मेडिकल कालेज में प्रवेश करवाने का झांसा दिया था।
आरोपी ने महिला को 11 लाख रुपए देने की बात कही थी जिसके एवज में वह कालेज में एडमिशन करवाएगा। उसकी बातों में आकर उन्होंने आरोपी के खाते में 11 लाख रुपए जून में डाल दिए। रुपए डालने के बाद आरोपी ने जल्द प्रवेश करवाने का झांसा दिया था। बाद में आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामले को जांच लेते हुये सायबर की मदद से ठग का पता लगाने का प्रयास शुरु कर दिया है।