तराई के जंगल में फिर सक्रिय हुई लुटेरों की गैंग, पूर्व में हो चुकी कई घटनाएं
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के तराई अंचल के जंगल में एक बार फिर बदमाशों ने दस्तक देते हुये लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लंबे समय से शांत चल रहे तराई क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने ना सिर्फ महिला व पुरुष चरवाहे के साथ मारपीट की बल्कि उनकी 18 नग बकरियां लूटकर फरार हो गए। मामले में पीडितों ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है जिसे पुलिस ने जांच में लेते हुये तफ्तीस शुरु कर दी है। दरअसल बकरियां लूटने का यह मामला सेमरिया के रंगौली जंगल का है।
जानकारी के मुताबिक विकास रावत 19 वर्ष पिता बच्चू रावत निवासी मुकुंदा रगौली थाना सेमरिया अपनी मामी सीमा रावत के साथ मुकुंदा जंगल में बकरियां चराने के लिए गया था। दोनों लोग बकरियां चरा रहे थे, उसी दौरान हथियारों से लैश तीन की संख्या में बदमाश वहां पहुंच गए। बदमाशों ने उनकी बकरियां ले जाने का प्रयास किया। जब पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। युवक सहित महिला के साथ जमकर मारपीट की। इसमें वे घायल हो गए। आरोपी उनकी 18 नग बकरियां लेकर चंपत हो गए।
पीड़ितों ने किसी तरह गांव आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात के बाद बदमाश यूपी तरफ भाग गए, जिससे आशंका जताई जा रही कि यूपी की गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिलसिलेवार तरीके से हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।