कलेक्टर नें चेताया, बोलीं नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनियमितता, होगी बड़ी कार्यवाही…
तेज खबर 24 रीवा।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उपभोक्ताओं के हितों के लिए प्रशासन स्तर से कार्रवाई की जा रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को राशन देने में अनियमितता की शिकायतों को कलेक्टर प्रतिभा पाल ने गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर अनियमितता पाए जाने पर जिले की चार उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि हनुमना विकासखंड अन्तर्गत उचित मूल्य दुकान हर्दिहाई में राशन वितरण करने में अनियमितता तथा स्टाक में कमी व राशन सामग्री प्रदाय न किए जाने की शिकायत पर विक्रेता राजेश पटेल के विरुद्ध मऊगंज थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। 1780425 रुपए की वसूली करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हनुमना को दिए गए हैं।
रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान बधवा के विक्रेता राजेन्द्र सिंह के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराते हुए 106443 रुपए की वसूली किए जाने तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान लक्ष्मणपुर के विक्रेता सुदामा प्रसाद त्रिपाठी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई है।
सिरमौर विकासखण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान करमई के विक्रेता विकास सिंह कुशवाहा के विरुद्ध भी प्रकरण कायम कराया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हितग्राहियों के राशन वितरण में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।