हत्या कर भाग रहे आरोपियों को छात्रों नें दौड़ाकर पकड़ा, पीटकर किया पुलिस के हवाले
तेजखबर 24 यूपी।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार की दोपहर दो की संख्या में आए बदमाशों ने कक्षा बारहवीं के छात्र को दौड़ाकर गोली मार दी। सीने में गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भाग रहे बदमाशों को मौजूद छात्रों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने 25 हजार में छात्र की हत्या की सुपारी लिए जाने की बात कही है। आरोपियों ने हत्या से पहले 10 हजार रुपये एडवांस भी ले रखे थे।
दरअसल छात्र की हत्या का यह मामला अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में स्थित आरपीएस ग्लोबल स्कूल परिसर की है। उक्त स्कूल में कमलापुर गांव का रहने वाला प्रिंस जट्टारी नाम का छात्र कक्षा बारहवीं का स्टूडेंट था, जो रोजाना की तरह शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने के लिए आया था। इसी दौरान आफताब और कुनाल नाम के दो आरोपी स्कूल पहुंचे और प्रिंसे से मारपीट करने लगे । पीड़ित छात्र ने आरोपों के हाथ में बंदूक देखते ही उनकी मंशा भाग्य और अपनी जान बचाकर भागने लगा तभी बदमाशों ने छात्र को स्कूल परिसर में दौड़ाकर गोली मार दी। बदमाशों की बंदूक से निकली गोली उसके सीने में जा धंसी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके से भाग रहे आरोपियों का स्कूल परिसर में मौजूद छात्रों ने परीक्षा कर लिया और उन्हें पकड़ कर पहले तू पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने छात्र प्रिंस की हत्या करने के लिए दिल्ली के एक छात्र से 25 हजार में सुपारी ले रखी थी। बताया गया कि सुपारी देने वाला छात्र जिस लड़की को पसंद करता था उस लड़की से प्रिंस बातचीत करता था और इसी वजह से प्रिंस थी हत्या का प्लान तैयार कर आरोपियों को सुपारी दी गई थी। हालांकि पुलिस ने हत्याकांड का अधिकृत रूप से खुलासा नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी फिलहाल अब इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। फिलहाल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है ।