Breaking News

BOARD EXAM का कामडाउन शुरू, REWA में 60175 परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 99 परीक्षा केंद्र…

परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंधए केन्द्रॉध्यक्ष से पर्यवेक्षक भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल…

तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा का कामडाउन शुरू हो चुका है। आगामी 17 और 18 फरवरी फरवरी से शुरू हो रही हायर सेकेड्री व हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारियां भी लगभग लगभग पूरी की चुकी है। रीवा में इस वर्ष कक्षा 10वीं व 12वीं को मिलाकर 60175 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिसमे सबसे ज्यादा हाई स्कूल में 37284 विद्यार्थी तो हायर सेकंडरी 22798 विद्यार्थी शामिल होंगे। जबकि सबसे कम व्यवसायिक परीक्षा के 99 छात्र भाग लेंगे।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। घोसित परीक्षा तिथि के मुताबिक पहले दिन जहां 17 फरवरी को हायर सेकंडरी व दूसरे दिन 18 फरवरी को हाई स्कूल की परीक्षाएं ली जाएंगी। रीवा जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों की सामग्री का वितरण सोमवार किया गया है। जबकि शहरी केन्द्रों की सामग्री मंगलवार को वितरित की गई है। बताया गया गोपनीय सामग्री समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांकण्1 में बनाए गए स्ट्रांग रूप से बांटी गई है। ईधर मंडल नें इस बार की एक और खास सख्ती की है जिसमें सभी के लिए मोबाइल पर प्रतिबंध लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंडल नें कहा है कि मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। परीक्षा केंद्र पर सीलबंद लिफाफा खोलने से पहले सभी मोबाइल जमा होंगे। केंद्र अध्यक्षए सहायक केंद्र अध्यक्ष सहित पूरा स्टाफ मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष के अंदर नहीं जा सकता है। जमा मोबाइल पेपर खत्म होने के आधे घंटे बाद दिए जाएंगे।

परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए कुल 99 परीक्षा केंद्र

रीवा जिला शिक्षा अधिकारी जेपी उपाध्याय के मुताबिक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले में कुल 99 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिनमें 76 परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में वहीं 23 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। हालांकि एक परीक्षा केन्द्र परिवर्तित किया गया है। बताया गया कि पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना को परीक्षा केन्द्र बनाया था। लेकिन दूरी ज्यादा होने के कारण मंडल ने ऐन वक्त में केन्द्र को बदल दिया है। कहा गया कि अब हनुमना की जगह मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया को केन्द्र बनाया गया है।

थानों से 30 मिनट पहले होगा शीलबंद पेपर का उठाव…

मंडल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सभी केन्द्राध्यक्षों को आदे​शित किया था कि स्ट्रांग रूम से परीक्षा सामग्री उठाकर केंन्द्र के जदीकी थानों व चौकियों में सुरक्षित रखा दें। जहां कलेक्टर द्वारा नियुक्ति अधिकारी की मौजूदगी में पेपर होने से 30 मिनट पहले उठाव कराया जाएगा। इस तरह से जिले के 99 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्रॉध्यकक्षों ने 22 थानों सहित पुलिस चौकियों गोपनीय सामग्रियों की पेटी को बतौर सुरक्षार्थ रखा दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …