रीवा : घर से बाजार के लिये निकला युवक खून से लथपथ अचेत हालत में मिला, सिर और चेहरे पर चोट के निशान…
परिजनों ने तीन नामजद लोगों पर लगाया मारपीट कर फेंकने का आरोप…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के मउगंज में खून से लथपथ हालत में एक युवक अचेत हालत में पाया गया है। यह युवक एक दिन पूर्व घर से बाजार जाने के लिये निकला था जिसके बाद दूसरे दिन सुबह उसे खून से लथपथ हालत में पाया गया है। घायल युवक को मउगंज से रीवा रेफर किया गया है जिसके सिर सहित चेहरे पर गंभीर चोट के निशान है।
मामले में घायल युवक के परिजनों ने तीन नामजद लोगां पर रंजिशन मारपीट कर उसे अचेत हालत में फेंकने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
जनकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मउगंज के पहाड़ी निरपत सिंह गांव में स्थित एक खेत में खून से लथपथ अचेत में एक युवक पड़ा मिला था। युवक की पहचान शुकुलगवां रतनगवां निवासी गिरीश शुक्ला के रुप में की गई है।
अचेत हालत में युवक के मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मउगंज अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे चिकित्सकों ने रीवा रेफर किया है।
परिजनों ने बताया कि युवक घटना के एक दिन पूर्व घर से बाजार जाने के लिये निकला था जिसके बाद वह रातभर वापस घर नहीं लौटा और सुबह वह घायल अवस्था में खेत में अचेत पड़ा मिला है।
परिजनों ने तीन नामजद लोगों पर युवक के साथ मारपीट किये जाने व अचेत हालत में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुये संदेहियों की तलाश शुरु कर दी है।