रीवा : गरुण ऐप से मतदान केन्द्रों का होगा ऑनलाइन फिजिकल व्हेरिफिकेशन, 244 बीएलओं को दिया गया प्रशिक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया गरुण ऐप, जानिए क्या है इसका उपयोग…
तेज खबर 24 रीवा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों का ऑनलाइन फिजिकल व्हेरिफिकेशन सहित मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये गरुण नाम का ऐप लांच किया गया है। इस ऐप की मदद से मतदान केन्द्रों का फिजिकल व्हेरिफिकेशन सहित मतदान सूची में नाम जुड़वाने में आसानी होगी जिसके उपयोग और प्रयोग के लिये आज रीवा में 244 बीएलओं को पशिक्षण दिया गया है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज जिला मुख्यालय में स्थित बीएड प्रशिक्षण केन्द्र में रखा गया है जहां बीएलओं को गरुण ऐप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
दरअसल भारत सरकार की मंशा अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा डिजिटल इंडिया को मद्दे नजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के द्वारा यह कदम उठाया गया है।
आज रीवा के प्रशिक्षण शाला में 244 बीएलओ को विशेष रूप से आए शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है इस दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया गया कि इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भरा जाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया जाएगा साथ ही मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति सहित फिजिकल वेरीफिकेशन भी गरुण ऐप के माध्यम से किया जाना है। यह प्रशिक्षण दो पालियों में होना है जिसमें 12रू00 से 2रू00 बजे तक एवं 2रू00 से 4रू00 बजे तक बीएलओ को गरुण ऐप के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।