व्यापारी के पास मिले 1 हजार रुपए, मोबाइल व दुकान की चाभी छीन ले गए बदमाश …
तेज खबर 24 रीवा।
महानगरों की तर्ज पर अब रीवा में भी किडनैपिंग की वारदातें आम होती जा रही है। हाल ही में पैसों के लेन देन के विवाद में पति पत्नी के अपहरण की घटना के बाद शनिवार की रात जिले के सराफा कारोबारी की किडनैपिंग का मामला प्रकाश में आया है।
कार सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को कार से टक्कर मारकर गिराने के बाद उसे गन प्वाइंट में अगवा कर लिया और घटना स्थल से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर ले जाकर उसे छोड़ दिया। बदमाशों नें पीड़ित के पास रखी 1 हजार की नगदी समेत मोबाइल व दुकान की चाभी छीन ली और कट्टे की बट से हमला कर घायल कर दिया। बदमाशों के चंगुल से छूटा व्यापारी किसी तरह से लिफ्ट लेकर पास ही की पुलिस चौकी में पहुंचा जहां उसने पुलिस सहित फोन के जरिए परिजनों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने फिलहाल घायल को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।
दरअसल सराफा कारोबारी के अपहरण का यह मामला शनिवार की रात जिले के जवा थाने से महज 500 मीटर की दूरी का है। जानकारी के मुताबिक मोतीलाल सोनी 60 वर्ष निवासी नगमा थाना जवा का रहने वाला है। सराफा कारोबारी जवा में गांधी चबूतरे के पास विवेक ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करता है। वह शनिवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी कार सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार उसे नीचे गिरा दिया और कट्टे की नोक पर उसे जबरन कार में बैठा लिया। बदमाशों ने पीड़ित की आंखों में पट्टी बांध दी और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटना के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने कट्टे की बट से हमला किया जिससे पीड़ित घायल हो गया।
बदमाश व्यापारी को घटना स्थल से तकरीबन 25 किलोमीटर गढी रोड की ओर ले गए जहां उसके पास रख पैसे मोबाइल और दुकान की चाभी छीनकर कार से नीचे उतारकर फरार हो गए। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित किसी तरह से गढी पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने फिलहाल घायल को जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।
इधर घटना को लेकर चर्चा है कि व्यापारी का अपहरण 50 लाख रुपयों के लिये किया गया था जिसके लिये 5 लाख की सुपारी भी ली गई थी। पीड़ित की मांने तो बदमाश उससे दुकान की चाभी छीनकर डकैती डालने के प्लान में थे लेकिन उनका प्लान फेल हो गया। हालाकि अपहरकर्ता कौन थे और वारदात के पीछे का कारण क्या था यह अभी साफ नहीं हो सका है। पीड़ित की मांने तो अपहरणकर्ता 5 की संख्या में थे जिनमें से 2 को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।