Breaking News

REWA में यादगार बारात : आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों के काफिले के साथ निकली बारात, दुल्हन भी ट्रैक्टर से हुई बिदा…

बारात देखने ग्रामीणों का उमड़ पड़ा हुजूम, जमकर हुआ बारातियों का स्वागत…
तेज खबर 24 रीवा।
कहते है हर इंसान अपनी शादी को लेकर अलग अलग इच्छाएं रखता है। कोई शादी को यादगार बनाने के लिये भव्य रुप देता है तो कई शादगी से शादी को यादगार बनाता है। आपने अक्सर शादियों में लग्जरी कारों के बाद हवाई जहाज के प्रचलन को देखा है जिसमें दूल्हा हवाई जहाज से बारात लेकर पहुंचता है तो कभी दुल्हन की हवाई जहाज में विदाई होती है लेकिन रीवा में इन सब से हटकर एक दूल्हे ने देसी तरीका अपनाकर अपनी शादी को यादगार बना दिया है और इस शादी की चर्चा जोरों पर है।


दरअसल रीवा जिले के एक दूध व्यापारी के बेटे की बारात आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों के काफिले के साथ निकली। एक ट्रैक्टर में दूल्हा सवार था जबकि अन्य ट्रैक्टरों में बाराती थे। यह बारात एक गांव से चलकर दूसरे गांव में दुल्हन के द्वार पर पहुंची तो देखने वालों का तांता लग गया।


बताया गया कि दूध व्यापारी नागेन्द्र सिंह पटेल के पुत्र की शादी थी। लगन के सीजन में वाहनों की मारामारी के चलते दूल्हे ने फैसला किया वह बारात शादी से लेकर जाएगा। फिर क्या था गांव सहित आसपास के इलाके से ट्रैक्टर बुलाए गए और तकरीबन आधा सैकड़ा ट्रैक्टरों का काफिला बारात में शामिल हुआ। यह बारात 18 मई को गुढ़ तमरा गांव पहुंची जहां वधु पक्ष के द्वार पर बारातियों का जमकर स्वागत हुआ और पूरे रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ।


इस बारात में जब बाराती ट्रैक्टर में गए थे तो उन्हें लौटना भी टैक्टर से ही था लिहाजा दुल्हन की विदाई भी उसी ट्रैक्टर में हुई और पूरा काफिला दुल्हन को लेकर वापस रवाना हो गया। फिलहाल यह शादी अब जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …