Breaking News

REWA के 12 MOST WANTED जिलाबदर, 8 को 15 दिन में देनी होगी थाने में हाजिरी, पढ़े पूरी लिस्ट

जिला दण्डादिकारी व कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अपराधियों पर की कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।
जिला दण्डाधिकारी प्रतिभा पाल ने लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एवं लोक शांति के लिए खतरा बने 12 आदतन अपराधियों को जिलाबदर के आदेश दिए हैं। इनको एक वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की सीमाओं में प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही 8 अन्य आदतन अपराधियों को एक साल तक प्रत्येक माह में 15 दिन थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए हैं।

ये हुए जिला बदर
देवी सिंह पिता ननकू सिंह निवासी पुष्पराज नगर रीवा, सादाब खान पिता मो. रफीक खान निवासी लक्ष्मणबाग रीवा, दुर्गाशक्ति गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता निवासी बड़ागांव गुढ़ वर्तमान निवासी कोठी कम्पाउंड रीवा तथा इमरान आलम उर्फ लक्की पिता इरफान आलम निवासी पहलवान डेयरी के पास रीवा, दादू उर्फ सुभाष मिश्रा पिता बेनीमाधव मिश्रा निवासी ग्राम दुबहाई, कुलदीप सिंह परिहार उर्फ पागल पिता योगेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सुपिया वर्तमान निवास एसके टावर के पीछे बरा रीवा, हेमांशु सिंह परिहार पिता अजय पाल सिंह निवासी रायपुर कर्चुलियान तथा अमजद खान उर्फ मूस पिता अशफाक खान निवासी बिछिया रीवा, वेद प्रकाश मिश्रा पिता रंगनाथ मिश्रा निवासी ग्राम सगरा खुर्द हनुमना, शिव उर्फ मोहित यादव पिता महेश यादव निवासी चोरहटा, सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू सिंह पिता राजेश सिंह निवासी ग्राम लौरी वर्तमान निवास इन्द्रानगर रीवा, संजय त्रिपाठी पिता श्रीधर त्रिपाठी निवासी नईबस्ती पडऱा रीवा को जिला बदर के आदेश दिए गए हैं।

इन्हें थाने में देनी होगी हाजिरी
आदतन अपराधी सरदार मुसलमान पिता शाबिर अली निवासी किटवरिया, मोहमद फैज उर्फ मुन्ना अंसारी पिता निजाम अंसारी निवासी फोर्ट रोड रीवा, राधेश्याम गुप्ता उर्फ राधे पिता मोतीलाल गुप्ता निवासी खटखरी, यशराज सिंह उर्फ भैयू पिता पवन उर्फ ध्रुवराज सिंह निवासी ग्राम सुपिया, अंकित सिंह बघेल पिता राजकरण सिंह बघेल निवासी ग्राम महगना वर्तमान निवास आजाद नगर रीवा, कमलेश साकेत पिता जमुना साकेत निवास ग्राम सहिजना तथा विजय पटेल उर्फ खुरखुन्दा पिता इन्द्रलाल पटेल निवासी रतहरा को एक साल तक हर माह में 15 दिवस थाने में हाजिरी देने के आदेश दिए हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …