Breaking News

रीवा में विद्युत ट्रांसफार्मर से टकराई अनियंत्रि़त बाइक : बाइक चला रहे सरपंच की मौके पर मौत पीछे बैठा युवक घायल

बैकुण्ठपुर थाना के मझिगवां बस स्टैण्ड में हुई घटना, घायल सहित मृतक के शव को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में तेज रफ्तार बाइक अनियंति होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराई।
हादसे के दौरान बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

हादसे में मृतक की पहचान ग्राम पंचायत लौवा कोठार के सरपंच के रुप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सहित मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया है और घटना की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल घटना बैकुण्ठपुर के मझिगवां स्थित बस स्टैण्ड की है जहां तेज रफतार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे ट्रासफार्मर में जा टकराई है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की आज दोपहर तकरीबन 1 बजे लौवा कोठार गांव के सरपंच दिनेश चतुर्वेदी अपने साथी ग्राम सलैया निवासी सत्यम सिंह बघेल के साथ बाइक में सवार होकर जा रहे थे।


बताया गया कि बाइक सवार जैसे ही मझगवां बस स्टैण्ड के समीप पहुंचे तभी अचानक से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क के किनारे लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे के दौरान ट्रांसफार्मर के करंट में झुलसकर बाइक चला रहे सरपंच की जहां मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची बैकुण्ठपुर पुलिस घायल सहित मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाया है जहां घायल का उपचार जारी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …