Breaking News

2 सगे भाइयों ने सरेराह गर्भवती बहन को मारी गोली : बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने एक साल बाद ली बहन की जान…

बहन को मारने के लिये दो महीने से रैकी कर रहे थे दोनों भाई, अस्पताल से घर लौटे वक्त सड़क के बीच रोक गोली मारकर भागे आरोपी
तेज खबर 24 यूपी।


उत्तरप्रदेश के बदायूं में रिश्तों के कत्ल का बेहद ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां दो सगे भाइयों ने सरेराह गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी भाई बहन के प्रेम विवाह से नाखुश थे जिन्होंने बहन की शादी के तकरीबन एक साल बाद हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिये दो महीने से रैकी कर रहे थे और मंगलवार को जब महिला अपने पति और देवर के साथ घर लौट रही थी तभी आरोपियों ने बीच रास्ते में उसे गोली मार दी। दरअसल रिश्ते के कत्ल का यह सनसनीखेज मामला बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के उघैनी गांव के समीप की है।

जानिए बहन के लिये भाइयों के नफरत की वजह…
एक बहन के प्रति दो भाइयों के दिल में इस कदर नफरत थी कि उन्होंने उसकी जान लेने में जरा भी नहीं सोचा और बेरहम बनकर गोली मार दी। दरअसल बहन के प्रति भाइयों की नफरत बहन का प्रेम विवाह था जिसने परिजन और भाइयों के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाया था और वह पति के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी जा रही थी लेकिन भाइयों को बहन की खुशी देखी ना गई और उन्होंने उसे जान से ही खत्म कर दिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम गोरामई निवासी शिवली और फहीम ने एक साल पूर्व प्रेम विवाह रचाया था। दोनों का कई सालों तक प्रेम प्रसंग था, लेकिन शिवली के परिजन शादी के लिये राजी नहीं थे ऐसे में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया और शिवली को प्रेम विवाह रचाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है।
दो महीने से बहन की जान लेने का इंतजार कर रहे थे भाई
बहन शिवली की हत्या करने वाले भाई मुजीब व मोअज्जिम तकरीबन दो महीने से बहन की जान के लिये मौके का इंतजार कर रहे थे। आरोपी भाई शादी के बाद से ही बहन को धमकी दे रहे थे। तकरीबन दो महीने से वारदात की फिराक में दोनों भाई रैकी कर रहे थे जिन्होंने मंगलवार को मौका मिलते ही हत्या कर दी।
पति और देवर के साथ दवा लेकर लौट रही थी महिला
आरोपियों ने हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब शिवली अपने पति फईम व चचेरे देवर वासिद के साथ अस्पताल से दवा लेकर वापस घर लौट रही थी। आरोपियों ने पीछा करते हुये रास्ते में चलती हुई बाइक में ही पीछे से फायर कर दिया जिससे बंदूक से निकली गोली उनकी बहन के पीठ में जा धंसी जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।
7 माह की गर्भवती थी महिला
आरोपियों ने गोली मारकर ना सिर्फ बहन की हत्या की है बल्कि उसकी कोख में पल रहे बच्चे की भी जान ली है। बताया गया कि महिला 7 माह की गर्भवती थी जो पति के साथ उपचार कराने के लिये अस्पताल गई थी। महिला और उसका परिवार बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतकार कर रहा था, परिवार में खुशियों का माहौल था लेकिन महिला के भाइयों ने बहन और उसके बच्चे की जान लेकर परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

12 दिन पूर्व जन्में बेटे का पिता नें घोंट दिया गला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, पढ़े पूरी डिटेल…

तेज खबर 24 बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शख्स नें 12 दिन पहले …