Breaking News

डेंगू से सावधान : REWA में डेंगू के 3 नए मरीज मिले, अब तक 15 केस आए सामने, जानिए डेंगू लक्षण और सावधानियां…

स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी अमले को किया अलर्ट, चिंहित क्षेत्रों में कीटनाषक का छिड़काव और सर्वे का निर्देश
तेज खबर 24 रीवा।

जिले में डेंगू नामक बीमारी से सावधान रहने की जरुरत है। यहां डेंगू का प्रकोप धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है जिससे डेंगू के नए मरीजों में इजाफा होने लगा है। जिले में डेंगू प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने मैदानी अमले को अलर्ट रहने के लिए कहा है। शहरी क्षेत्र के कुछ चिह्नित क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ ही सर्वे कराने के लिए कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है।
दरअसल जिले में बीते महीने में डेंगू के 3 नए मरीज सामने आए है। इनमें से एक मरीज सेंट्रल जेल में डेंगू पॉजिटिव मिला तो एक मरीज रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में पॉजिटिव पाया गया। पीटीएस चौक के पास रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव आया। इस प्रकार से जिले में फरवरी महीने से अब तक 15 मरीज डेंगू के मिल चुके हैं। भीषण गर्मी के दिनों में सामान्य तौर पर डेंगू.मलेरिया के मरीज कम संख्या में ही पाए जाते हैं। इस साल अभी से मरीजों की संख्या बढ़ने पर सतर्कता बढ़ाई गई है। सबसे ज्यादा डेंगू से शहरी क्षेत्र प्रभावित है जहां शहर के रतहरा, बाणसागर कॉलोनी, कराहिया.2, सेंट्रल जेल में दो मरीज, अमहिया, कुठुलिया, पीटीएस व भोलगढ़ में कुल 11 मरीज मिल चुके हैं।इसके अलावा रायपुर कर्चुलियान, देवतालाब, हनुमना व मऊगंज में एक.एक मरीज मिल चुके हैं। सीएमएचओ ने कहा कि डेंगू के मरीजों की हर सप्ताह निगरानी करते हुए समीक्षा की जाएगी और रोकथाम के प्रयास होंगे

जानिए डेंगू के क्या है लक्षण…
साधारणतः डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमण होने के 3 से 14 दिनों के बाद ही दिखता हैं और इस बात पर भी निर्भर करता हैं कि बुख़ार किस प्रकार है।
1- ब्लड प्रेशर का सामान्य से बहुत कम हो जाना।
2- खून में प्लेटलेटस की संख्या कम होना।
3- अचानक ठंड व कपकंपी के साथ तेज बुखार आ जाना।
4- मिचली, उल्टी जैसा महसूस होना और शरीर पर लाल.गुलाबी चकत्ते आ जाना।
5- भूख न लगना, कुछ भी खाने की इच्छा न होना, मुंह का स्वाद या पेट खराब हो जाना, अचानक नींद न आना या नींद में कमी महसूस होना।

इस बीमारी को जमे हुए पानी में पैदा होने वाले मच्छर से फैलने वाले डेंगू बुखार को हड्डी का बुखार भी कहा जाता है। इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां रखना बेहद आवश्यक है।

डेंगू से बचने यह सावधानियां बरते…

  1. डेंगू से बचाव के लिए जितना हो सके सावधानी रखें। इसके लिए हमेशा ध्यान रखें की पानी में गंदगी न होने पाए। लंबे समय तक किसी बर्तन में पानी भरकर न रखें। इससे मच्छर पनपने का खतरा रहता है।
  2. पानी को हमेशा ढंककर रखें और हर दिन बदलते रहें, अन्यथा इसमें मच्छर आसानी से अपनी वंशवृद्धि कर सकते हैं।
  3. कूलर का पानी हर दिन बदलते रहें।
  4. खि‍ड़की और दरवाजे पर मच्छर से बचने के लिए जाली लगाएं, जिससे मच्छर अंदर न आ सकें।
    5.पूरी बांह के कपड़े पहनें या फिर शरीर को जितना हो सके ढंक कर रखें।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …