हादसे में दर्जनभर से अधिक दर्शनार्थी हुये घायल, रीवा बनारस हाइवे मार्ग पर देर रात हुआ हादसा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा बनारस हाइवे मार्ग पर सोमवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में दो दर्जन से अधिक दर्शनार्थी सवार थे जो चारों धाम की यात्रा पर निकले थे। अचानक हुये हादसे के दौरान दर्जनभर से अधिक दर्शनार्थी घायल हुये है। देर रात हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है, जहां सभी का उपचार जारी है और उनकी हालत भी सामान्य बताई गई है।
दरअसल हादसा रात तकरीबन 12.30 बजे रीवा बनारस हाइवे मार्ग पर स्थित रायपुर कर्चुलियान थाने के जोगिनहाई के समीप हुई। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कोलापुर से करीब दो दर्जन दर्शनार्थी चारों धाम की यात्रा पर बस से निकले थे। यह भी दर्शनार्थी बनारस गए हुये थे और वह से दर्शन करने के बाद वापस नागपुर की ओर लौट रहे थे। दर्शनार्थियों से भरी बस जैसे ही रीवा के रायपुर कर्चुलियान के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई।
अचानक हुये इस हादसे के दौरान बस में सवार लोगों के बीच चीखपुकार मच गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य करते हुये बस के अंदर फंसे हुये लोगों को सुरक्षित निकाला और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा बस के चालक को नींद की झपकी आ जाने की वजह से हुआ है। हांलाकि पुलिस ने अधिकृत रुप से हादसे की वजह को साफ नहीं किया है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है और हादसे की सही वजह को जानने का प्रयास कर रही है।