Breaking News

सरकारी स्कूल की टंकी में मिली नशीली सीरप : रीवा में तस्करों ने स्कूल को बना रखा था नशे का अड्डा

स्कूल की छत पर रखी टंकी में छिपाकर रखी मिली 3 पेटी नशीली कफ सीरप, पुलिस ने किया जप्त
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में नशे के तस्करों ने सरकारी स्कूल को ही अपना अड्डा बना लिया है। तस्करों ने स्कूल की छत पर रखी पानी की टंकी में नशे का सामान छिपाकर रखा था। स्कूल के शिक्षकों की सूचना पर पुलिस ने टंकी में छिपाकर रखी गई नशीले कफ सरीप की शीशियों से भरी दो बोरियों और एक कार्टून को जप्त किया है। हांलाकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि स्कूल की टंकी में यह सामान किसने छिपाकर रखा था। फिलहाल पुलिस ने सामान को जप्त कर लिया है और तस्करों के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।


दरअसल मामला रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तिघरा के प्राथमिक पाठशाला का है। जानकारी के मुताबिक तिघरा प्राथमिक शाला की छत में रखी पानी की टंकी के भीतर नशीली कफ सीरप की शिशियों के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल के शिक्षकों द्वारा दी गई सूचना के बाद चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पाया कि टंकी के भीतर नशीली सीरप से भरी दो बोरियां और एक कार्टून रखा था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।

टंकी की सफाई कराने पहुंचे शिक्षक के उडे़ होश
स्कूल की छत पर रखी पानी की टंकी काफी दिनों से खाली पड़ी थी। स्कूल में पानी की आवश्यकता पड़ने पर जब उसे जब साफ कराने के लिये शिक्षक छत पर पहुंचे तो टंकी को देख उनके होश उड़ गए। शिक्षक ने पाया कि टंकी के भीतर नशीले कफ सीरप की शीशियां भरी हुई है। शिक्षक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।

स्कूल के पास गुमटी चलाने वाले पर आरोप
स्कूली की पानी की टंकी में नशीली सीरप छिपाने का आरोप ग्रामीणों ने स्कूल के पास ही चाय पान की गुमटी चलाने वाले युवक पर लगाया है। हांलाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि नशे का यह सामान किसने छिपाया है लेकन जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तभी से गुमटी चलाने वाला दुकान बंद कर गायब हो गया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए तस्कर की तलाश शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …