Breaking News

REWA और SHAHDOL की ओर बढ़ा विपरजॉय तूफान, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट…

तेजखबर 24 रीवा।
देश के समुद्री इलाकों 60 राज्यों में विपरजॉय नामक तूफान ने कहर बरपाने के बाद अब कम दबाव के क्षेत्र के रूप में देश के मध्य भाग में शिफ्ट हो रहा है। हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल जिलों के साथ-साथ टीकमगढ़ निवाड़ी में भारी बारिश देखने को मिली है। इसके बाद विपरजॉय नामक यह तूफान अब रीवा और शहडोल संभाग की ओर अपना रुख कर चुका है।


मौसम के जानकारों की माने तो शुक्रवार को तूफान के असर के चलते रीवा और शहडोल संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रीवा, शहडोल के अलावा सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में 3 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल इंदौर संभाग में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को आज सुबह जबलपुर में रुक-रुक कर रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है।वही रीवा जिले में सुबह से ही आसमान पर बादलों ने अपना डेरा जमा कर रखा है।

मौसम वैज्ञानिक की मानें तो विपरजॉय और अभी कम दबाव के क्षेत्र के रूप में उत्तर प्रदेश के मध्य एरिया में एक्टिव था। इससे उत्तर प्रदेश से सटे ग्वालियर चंबल के जिलों के साथ टीकमगढ़, निवाड़ी में भारी बारिश हुई है। वहीं अब यह ईस्ट एरिया की ओर शिफ्ट होने जा रहा है। इसी बीच अगले 2 दिन में प्रदेश में शहडोल के रास्ते मानसून की भी एंट्री हो सकती है।


बताया गया है कि मानसून गुरुवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ में पहुंच चुका है। जो कि शुक्रवार और शनिवार को वहां एक्टिव रहेगा और आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश में अगले 24 से 72 घंटे में एंट्री कर लेगा। मानसून शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, मंडला से होते हुए प्रदेश में एक्टिव होगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …